हरियाणा के सभी स्कूलों की 15 दिन की छुट्टियां हुई घोषित, आधिकारिक पत्र हुआ जारी।
HaryanaNews24- हरियाणा के सभी स्कूलों में 15 दिन की सर्दी की छुट्टियां घोषित, आधिकारिक पत्र हुआ जारी चंडीगढ़ | हरियाणा के स्कूली विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। सरकार द्वारा प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों में छुट्टी की घोषणा का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। हाल ही में राज्य के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा था की बढ़ती ठंड को देखते हुए जल्दी ही स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की जाएगी। आज इस विषय में शिक्षा विभाग द्वारा आधिकारिक पत्र भी जारी कर दिया गया है।
15 दिन की छुट्टी घोषित आज 27 दिसंबर 2024 को सहायक निदेशक, (शैक्षिक), निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी/ जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी/ खंड शिक्षा अधिकारी/ खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी/ स्कूल मुखिया/ प्रभारी को पत्र जारी करते हुए कहा गया है कि राज्य के सभी विद्यालयों में 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है।
16 जनवरी से खुलेंगे स्कूल दिनांक 16 जनवरी 2025 (वीरवार) से विद्यालय पुनः की भांति खोले जाएंगे. इस दौरान अपने अधीनस्थ सभी विद्यालयों में उपरोक्त अनुसार अनुपालना सुनिश्चित की जाए. हालांकि पत्र में यह भी कहा गया है कि सीबीएसई/ आईसीएसई बोर्ड के नॉर्म्स के अनुसार 10वीं और 12वीं की बोर्ड कक्षाओं के लिए निर्धारित शेड्यूल के अनुसार विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल की परीक्षाओं के लिए विद्यालय में बुलाया जा सकता है।