हरियाणा में कादियान खाप ने लिए ऐतिहासिक फैसले, DJ और रात की शादियों पर लगेगी रोक।
HaryanaNews24- हरियाणा में कादियान खाप के ऐतिहासिक फैसले, DJ और रात की शादियों पर रोक; गांव की सीमाओं से दूर होंगे ठेके झज्जर | हरियाणा के झज्जर जिले में खाप पंचायत की ओर से समाज सुधार की दिशा में एक बड़ी पहल की गई है। यहां गांव बेरी में कादियान खाप की ओर से 16 गांवों की एक महापंचायत बुलाई गई थी। कादियान खाप के प्रधान राजपाल कादियान की अध्यक्षता में हुई इस महापंचायत में कई बड़े फैसलों पर आपसी सहमति जताई गई है।
DJ पर प्रतिबंध कादियान खाप की इस महापंचायत में सबसे बड़ा फैसला कादियान खाप के 16 गांवों में DJ बजाने पर रोक और दिन में शादियां करने का लिया गया है। प्रधान राजपाल कादियान ने कहा कि रात की शादियों में अक्सर नशे के चलते डीजे पर कहासुनी होती है और कुछ ही पल में खुशियां मातम में बदल जाती है।
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में डीजे पर कहासुनी के चलते गोली चलने की घटनाएं तक सामने आई है। वहीं, ग्रामीण इलाकों में बढ़ते नशे और अपराध को देखते हुए ग्राम पंचायत और प्रशासन के सहयोग की बदौलत शराब के ठेकों को कादियान खाप के 16 गांवों की सीमाओं से दूर करवाया जाएगा ताकि पढ़ाई और खेलों की तरफ युवाओं का ध्यान बना रहे।
युवाओं को किया जाएगा सम्मानित कादियान खाप के 16 गांवों में एक स्पेशल अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत खेलों और पढ़ाई में उम्दा प्रदर्शन करने वाली होनहार प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। बैठक के बाद कादियान खाप के प्रतिनिधिमंडल ने झज्जर के लघु सचिवालय में पहुंच कर डीसी प्रदीप दहिया और पुलिस उपायुक्त लोकेश से मुलाकात कर उनके अभियान को सफल बनाने का सहयोग मांगा।