बाबरिया ने उदयभान के बनाए हुड्डा ग्रुप के जिला प्रभारियों की नियुक्ति रोकी, कांग्रेस में घमासान शुरू:
बाबरिया ने उदयभान के बनाए हुड्डा ग्रुप के जिला प्रभारियों की नियुक्ति रोकी, कांग्रेस में घमासान शुरू:
Haryana News 24: कांग्रेस पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया ने जिला प्रभारियों की जारी की गई लिस्ट पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इस लिस्ट में उदयभान के द्वारा जिला प्रभारियों की लिस्ट में बदलाव किया था।
हरियाणा कांग्रेस ने हाल ही में जिला प्रभारियों की लिस्ट जारी की थी। इसको लेकर घमासान शुरू हो गया है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया ने प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की जिला प्रभारियों की जारी की गई लिस्ट पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इस लिस्ट में उदयभान के द्वारा जिला प्रभारियों की लिस्ट में बदलाव किया था। कांग्रेस पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया की ओर से जारी लेटर में कहा कि हरियाणा के कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जाता है कि हरियाणा प्रदेश कार्यालय की ओर से 18 दिसंबर 2024 को जारी जिला प्रभारियों की नियुक्ति को अगले आदेश तक फिलहाल लंबित किया जाता है। अगली विविदा पर इसका अम्लीकरण स्थगित रहेगा।
बता दें 18 दिसंबर को कांग्रेस ने 22 जिलों के नए प्रभारियों की नियुक्ति की थी, जिसमें 6 विधायक, 12 पूर्व विधायक और 2 पूर्व मंत्री शामिल थे। इस लिस्ट में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सिंह सुरजेवाला गुट के नेताओं को जगह मिली थी। कांग्रेस की ओर से जारी नए प्रभारियों की लिस्ट में सांसद कुमारी शैलजा गुट के नेताओं को जगह नहीं मिली है।