SBI बैंक ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, मिलेंगी अनेक स्कीम..
SBI बैंक ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, मिलेंगी अनेक स्कीम..
सोनीपत राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अन्नदाता महोत्सव का समापन किया। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सुमिल कुमार ने कहा कि 2047 के विकसित भारत के लिए किसानों का समृद्ध होना आवश्यक है।…
सोनिका सिंधु:
Haryana News 24: सोनीपत राष्ट्रीय किसान दिवस को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जोनल कार्यालय में सप्ताहव्यापी अन्नदाता महोत्सव का समापन सोमवार को हुआ। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सुमिल कुमार ने कहा कि आज भी देश की दो तिहाई आबादी खेती-किसानी से जुड़े लोगों की है। ऐसे में विकसित भारत 2047 योजना की सफलता के लिए उनका समृद्ध एवं सुखी होना बहुत जरूरी है।
—उन्होंने कहा कि बैंक पहले से ही किसानों की बेहतरी की कई योजनाओं का संचालन सरकार की मदद से कर रहा है। इनमें किसानों को कम दर पर लोन देने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड प्रमुख है। इसके अलावा कृषि उपज आधारित उद्योगों को खोलने और उनके संचालन के लिए भी उद्यमियों के बीच ऋण का वितरण करता आ रहा है। अब किसानों को समृद्ध बनाने के लिए किसान समृद्धि ऋण योजना (केएसआर) भी बैंक ने शुरू की है। बैंक अपने 15 हजार ग्रामीण इलाकों की शाखओं सहित 22 हजार शाखाओं की मदद से इन सबका सफलतापूर्वक निष्पादन कर रहा है। इसके अलावा 80 हजार बीसी और सीएसपी के माध्यम से भी किसानों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
—किसानों का समर्थन करने के लिए हमारे चल रहे प्रयासों के हिस्से के रूप में SBI अपने सभी शाखाओं में 16 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर 2024 तक एक सप्ताह तक चलने वाला अन्नदाता महोत्सव किसान उत्सव सप्ताह मना रहा है। अंत में विकसित भारत का सपना तभी साकार हो सकता है जब हमारे किसान राष्ट्र की रीड की हड्डी इस प्रगति में सबसे आगे हो। हम उन्हें संसाधन प्रौद्योगिकी और सहायता प्रदान करने के लिए मिलकर काम करें और उन्हें एक सतत विकसित कृषित प्रदेश में सफल होने के लिए आवश्यक है। हम सब मिलकर एक उज्जवल भविष्य की खेती कर सकते हैं जहां हर किसान समृद्ध हो और हर क्षेत्र उत्पादक हो।