कुमारी शैलजा बोलीं- BJP को संविधान में विश्वास नहीं, सरकार पर लगाए आरोप:
कुमारी शैलजा बोलीं- BJP को संविधान में विश्वास नहीं, सरकार पर लगाए आरोप:
Haryana News 24: हरियाणा कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा फतेहाबाद पहुंची। जहां उन्होंने प्रेस वार्ता कर बीजेपी को जमकर घेरा और कई बड़े आरोप भी लगाए। शैलजा ने कहा कि बीजेपी दलित किसान और नागरिक विरोधी सरकार है। शैलजा ने कहा कि किसानों कि बीजेपी किसानों की सुध भी नहीं ले रही है। वहीं, किसान आंदोलन को लेकर आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह दल्लेवाल को लेकर कहा कि बीजेपी सरकार उनसे बातचीत तक नहीं कर रही है, बल्कि किसानों पर कहर बरपाया हुआ है। खनोरी बॉर्डर पर किसानों से मिलेंगी सांसद शैलजा: शैलजा ने बताया कि कल यानी सोमवार को वे दल्लेवाल से मिलने खनोरी बॉर्डर जाएंगी। वहीं, शैलजा ने कहा कि डीएसपी खाद का संकट भी जारी है। ऊपर से उसकी कीमतें और बढ़ा दी है। न ही किसानों को समय पर बीज मिल पा रहा है। प्राइवेट कंपनियों पर सरकार का कोई अंकुश नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है। इसलिए यह सरकार किसान विरोधी है।
Haryana News 24: एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी वहीं, कुमारी शैलजा ने संसद में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर कहा कि संसद परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे। कांग्रेस सांसदों के साथ बीजेपी सांसदों ने धक्का-मुक्की की और उल्टा एफआईआर राहुल गांधी के खिलाफ ही दर्ज करवा दी। लोकसभा अध्यक्ष को इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए। क्योंकि भाजपा सांसदों ने उनके ही निर्देश का पालन नहीं किया।