हरियाणा के किसानों की सरकार को चेतावनी, बोले- ”मांगे नहीं मानी तो पूरे देश में होगा आंदोलन”
हरियाणा के किसानों की सरकार को चेतावनी, बोले- ”मांगे नहीं मानी तो पूरे देश में होगा आंदोलन”
Haryana News 24: हरियाणा के हिसार में स्थानीय किसानों ने पंजाब के किसानों के समर्थन में मंगलवार को भूख हड़ताल शुरू कर दी। हिसार लघु सचिवालय के बाहर किसानों का यह अनशन पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के बैनर तले हो रहा है। इस अनशन में 100 से अधिक किसान शामिल हैं और यह 24 घंटे तक चलेगा। किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने किसानों की मांगों को जल्द नहीं माना, तो देशभर में बड़े स्तर पर आंदोलन होगा।
Haryana News 24: हिसार के किसान नेताओं ने बताया कि यह अनशन उन किसानों के समर्थन में है, जो पिछले 10 महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि सरकार उनके दिल्ली जाने के रास्ते रोक रही है और उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही। किसानों के इस समर्थन अभियान का मुख्य उद्देश्य है, आंदोलन में हरियाणा और पंजाब के किसानों के बीच एकता को मजबूत करना।
- आज किसान कमेटी की चंडीगढ़ में बैठक होगी। बैठक के बाद आंदोलन की आगामी रणनीति तय की जाएगी।
Haryana News 24: आंदोलनकारी किसानों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है और उन पर दबाव डालने के लिए आंसू गैस, वाटर कैनन और अन्य तरीके इस्तेमाल कर रही है। किसानों ने आरोप लगाया कि हाल ही में बॉर्डर पर शुभकरण की शहादत के बाद भी सरकार ने कोई मानवीय रवैया नहीं दिखाया। दिल्ली आंदोलन के शुरुआती दिनों में हरियाणा और पंजाब के किसान संगठनों की एकता मजबूत थी, लेकिन हाल के महीनों में दूरी बढ़ गई। इसे लेकर अब फिर से एकजुट होने की कोशिशें हो रही हैं। भूख हड़ताल भी इसी उद्देश्य से की गई है ताकि हरियाणा और पंजाब के किसान फिर से एक मंच पर आएं।