‘JJP पार्टी का समर्थन पूरी तरह से किसानों के साथ है’, अजय चौटाला का बयान आया सामने:
‘JJP पार्टी का समर्थन पूरी तरह से किसानों के साथ है’, अजय चौटाला का बयान आया सामने:
Haryana News 24: देशभर में किसान अपनी मांगों को लेकर सीमाओं पर डटा हुआ है। ट्रेक्टर मार्च से लेकर किसानों ने रेल रोको यात्रा तक हर पैतरा अपना लिया है लेकिन उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है। वहीँ जहाँ केंद्र सरकार किसानों को समझाने और सलाह देने का प्रयास कर रही है वहीँ विपक्ष किसानों के काँधे पर बन्दूक रखकर केंद्र सरकार पर हमलावर है। हाल ही में सिरसा जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला का किसानों के समर्थन में बड़ा बयान सामने आया है। आइए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्या कहा?
चौटाला ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
Haryana News 24: आपकी जाकारी के लिए बता दें अभय सिंह चौटाला ने किसानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों के साथ किये गए वादों को पूरा करना चाहिए। तीन कृषि कानून वापिस लेते समय सरकार ने किसानों से उनकी मांगों को पूरा करने का वादा किया था। इस दौरान अजय चौटाला ने कहा कि किसान नेता डल्लेवाल कई दिनों से अनशन पर हैं । उनकी हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है, इसलिए सरकार को तुरंत उनका अनशन खत्म करवाना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि जन नायक जनता पार्टी का समर्थन पूरी तरह से किसानों के साथ है।
Haryana News 24: वहीं किसानों के समर्थन में बोलते हुए चौटाला ने निकाय चुनाव को लेकर भी बयान दिया। इसे लेकर अजय सिंह चौटाला ने कहा कि, निकाय चुनाव को लेकर सरकार ने अभी तक केवल घोषणा ही की है । जेजेपी ने कमेटी बनाई ,जिला स्तर पर चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके अलावा वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर अजय चौटाला ने कहा कि वो इसके पक्षधर हैं।