DAP-यूरिया नहीं मिलने से किसानों में रोष, करेंगे रोड़ जाम
![](https://www.haryananews24.live/wp-content/uploads/2024/12/Urea.jpg)
बाढ़ड़ा कस्बे के सरकारी खाद बिक्री केंद्र में भारी संख्या में किसान डीएपी लेने पहुंचे। चरखी दादरी में डीएपी खाद की कमी को लेकर घंटों इंतजार के बाद भी उनको खाद नहीं मिला। इससे नाराज किसानों ने खाद बिक्री केंद्र के कर्मचारियों पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही कर्मचारियों पर ब्लैक में खाद बेचने का आरोप लगाया।
ब्लैक में खाद बेचने का आरोप:
खाद बिक्री केन्द्र आए किसानों ने कहा उनकी सरसों की बिजाई का काम डीएपी के अभाव में पहले से ही लेट हुआ है। डीएपी आने के बावजूद इसका वितरण नहीं किया गया है। किसानों को और इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं डीएपी लेने पहुंचे किसानों ने खाद बिक्री केंद्र के कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि खाद होने के बावजूद दिन के समय खाद का वितरण नहीं किया जा रहा है जबकि रात के समय तक ब्लैक में खाद बेची जा रही है।
यूरिया को लेकर भी किसानों में मारामारी:
सरकार कर रही झूठा दावा: किसान
तमाम सरकारी दावों के बावजूद आखिर ऐसा क्यों है कि गेहूं और सरसों जैसी महत्वपूर्ण फसलों की बुवाई के वक्त किसानों को डीएपी संकट का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार में फिलहाल यूरिया का स्टाक उपलब्ध है। लेकिन स्थिति को देखकर ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा। कई जगह किसानों ने 1350 रुपये वाले 50 किलो डीएपी बैग को ब्लैक में खरीदने के लिए दो-दो हजार रुपये चुकाए हैं, क्योंकि अगर इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे तो फसलों के उत्पादन पर बुरा असर पड़ सकता है।
यूरिया नहीं मिली तो करेंगे रोड़ जाम: किसान
किसानों का आरोप है कि खाद लेने के लिए सभी काम छोड़कर सुबह से लाइनों में लगना पड़ता है। इसके बावजूद भी खाद नहीं मिल पाता है। खाद की कमी को लेकर किसानों में काफी गुस्सा है। इसलिए सभी ने सड़क जाम कर सरकार का विरोध करने का फैसला लिया है।