हरियाणा में 31 दिसंबर तक राशन डिपुओं में मिलेगा, नवंबर-दिसंबर का तेल:
हरियाणा में 31 दिसंबर तक राशन डिपुओं में मिलेगा, नवंबर-दिसंबर का तेल:
-खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि प्रदेश के सभी राशन डिपो पर 31 दिसंबर तक खाने का तेल मिलेगा।
Haryana News 24: हरियाणा के राशन डिपो पर 31 दिसंबर तक खाने का तेल मिलेगा। इस बारे में खाद्य एवं पूर्ति विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। राशन डिपुओं के संचालकों को भी इस बारे में व्यवस्था बनाने के आदेश जारी हुए हैं। हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने इसे लेकर निर्देश दिए हैं। ऐसे में नवंबर में वंचित रह गए लोगों को 31 दिसंबर तक राशन डिपो में खाने का तेल मिलेगा।
Haryana News 24: खंड बिलासपुर के सरकारी राशन की दुकान पर नवंबर माह का सरसों का तेल दिसंबर माह में आने से डिपो होल्डर के लिए परेशानी का सबब बन गया है। डिपो होल्डर का कहना है कि नवंबर माह का गेहूं, बाजरा, चीनी को नवंबर माह में 30 तारीख तक वितरित कर दिया गया था, जबकि सरसों का तेल की सप्लाई नहीं हुई थी अब विभाग की ओर से आनन फानन में डिपो होल्डर को नवंबर माह के सरसों के तेल की सप्लाई दिसंबर माह में जारी कर दी गई है। सप्लाई के बाद डिपो होल्डर के लिए तारीख को भी निश्चित नहीं किया गया है। जिसके कारण डिपो धारक को नवंबर माह का तेल व बाजरा के वितरण में परेशानी आ रही है। क्योंकि दिसंबर माह शुरू होते ही अधिकतर गांवों में ग्रामीण अपना दिसंबर माह का राशन लेने के लिए पहुंच जाते है। डिपो धारक का कहना है विभाग के द्वारा नवंबर माह के तेल व बाजरा के वितरण का समय दिया जाए ताकि डिपो धारक को परेशानी का सामना न करना पड़े।
-लाखों लोगों को मिलेगा: ऐसे में अब विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही डिपो होल्डरों को भी निर्देश जारी किए हैं कि जहां भी नवंबर महीने का तेल नहीं मिला है, वहां नवंबर और दिसंबर दोनों महीनों का तेल दिया जाएगा। इससे लाखों की संख्या में उन लोगों को लाभ मिलेगा, जिन्हें राशन डिपो से राशन मिलता है।