दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगी CET परीक्षा
हरियाणा सरकार की तरफ से ग्रुप C और D के पदों पर सरकारी भर्तियों के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) को अनिवार्य किया गया है। इस परीक्षा के आधार पर सरकार द्वारा भर्ती भी कर ली गई है। पर यह परीक्षा पूरी होने में काफी समय लग गया, जो उम्मीदवार पिछली परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे वह अगले CET के इंतजार में है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की तरफ से भी कहा जा चुका है कि CET परीक्षा बहुत जल्द आयोजित करवाई जाएगी। इसमें कुछ संशोधन होने हैं, जिसके बाद ही परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
दिसंबर या जनवरी में आयोजित हो सकता है CET:
हरियाणा में नए साल यानि 2025 के शुरु होने के साथ ही पक्की नौकरियों की भर्तियां शुरू होंगी। भर्तियों का दौर संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) होने के बाद शुरू होगा। संभावना जताई जा है कि यह परीक्षा दिसंबर में कराई जाएगी, यदि देरी हुई तो जनवरी में परीक्षा का होना संभव है। इस परीक्षा के बाद ही 5,600 पुलिस सिपाही भर्ती की प्रक्रिया शुरू होंगी। प्रदेश सरकार तैयारी कर रही है कि नए CET पास अभ्यर्थियों को भी इस भर्ती में मौका दिया जाए।
करीबन 1 लाख 20 हज़ार पद खाली:
प्रदेश के विभिन्न विभागों में दो लाख से ज्यादा पद रिक्त है। इनमें से 1.20 लाख के लगभग पद ग्रुप C और D के हैं, जबकि A और B श्रेणी के 80 हजार से ज्यादा पद खाली पड़े है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा भर्ती की जाती है, जबकि हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) A और B श्रेणी की भर्तियां करता है। सरकार की तरफ से कहा गया था कि हर साल CET परीक्षा का आयोजन होगा मगर ग्रुप C और D के लिए प्रदेश सरकार सिर्फ एक बार ही CET की परीक्षा करा पाई है।
HSSC ने हलफनामे में किया वादा:
सरकार का कहना था कि जो युवा अपने अंक बढ़ाना चाहते हैं वह बार- बार यह परीक्षा दे सकते हैं। ग्रुप C के लिए CET परीक्षा साल 2022 में तथा D के लिए साल 2023 में आयोजित की गई थी। ऐसे में पिछले 2 साल से युवा CET का इंतजार कर रहे हैं। इस मामले में कुछ अभ्यर्थी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जा चुके हैं।
आयोग की तरफ से परीक्षा के लिए हाईकोर्ट में हलफनामा दिया गया है, जिसमें अक्टूबर से दिसंबर के बीच यह परीक्षा कराने के लिए वादा किया गया है। परीक्षा को लेकर आयोग और सरकार के बीच एक मीटिंग भी आयोजित हो चुकी है, मगर इसमें परीक्षा की तिथि फाइनल नहीं हो पाई है।