बेघर लोगों को मिलेगा सपनों का घर: प्रधानमंत्री आवास योजना पार्ट 2 लांच;
बेघर लोगों को मिलेगा सपनों का घर: प्रधानमंत्री आवास योजना पार्ट 2 लांच;
Haryana News 24: हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में खुद के घर की चाहत रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना पार्ट- 2 (PM Housing Scheme) लांच कर दी है। इसके लिए जल्द ही आवेदन मांगे जाएंगे। विशेष बात यह है कि इस योजना में केवल BPL ही नहीं, बल्कि अन्य मध्यम वर्गीय परिवार भी आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश के सभी नगर निगमों को पत्र भेजा गया है।
गुरुग्राम नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना पार्ट- 2 के लिए कुछ मापदंड निर्धारित किए गए हैं। इसके अनुसार, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), निम्न आय वर्ग (एमआईजी) परिवार, जिनके पास देश में कहीं भी अपना कोई पक्का मकान नहीं है, वह पीएम आवास योजना- शहरी 2.0 के तहत घर खरीदने या निर्माण करने के पात्र होंगे। देश में कहीं भी आशियाना नहीं होने पर ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
Haryana News 24: उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए सिर्फ आनलाइन आवेदन ही करना होगा। जल्द ही, पोर्टल शुरू कर आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार, आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड मोबाइल से लिंक होना अनिवार्य है। लिंक नहीं होने की स्थिति में OTP नहीं जाएगा और आवेदन मान्य नहीं होगा।
अधिकारियों ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आवेदन करने वाले व्यक्ति के पूरे परिवार के सदस्यों का नाम मोबाइल नंबर से लिंक कराना अनिवार्य होगा। मोबाइल नंबर से आधार लिंक न होने की स्थिति में ओटीपी नहीं आएगा। ओटीपी नहीं आने पर आवेदन मान्य नहीं होगा। आवेदन करने के बाद शहरी स्थानीय निकाय विभाग की टीम भौतिक सत्यापन करेगी। यदि सत्यापन में दी गई जानकारी गलत होगी तो उसे रद्द कर दिया जाएगा।
केंद्रीय सहायता प्रदान की जाएगी
योजना में पांच सालों में शहरी क्षेत्र में घर बनाने, खरीदने या किराये पर लेने के लिए प्राथमिक ऋण संस्थानों से गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों को केंद्रीय सहायता प्रदान की जाएगी।