हरियाणा रोडवेज बस में खड़े होकर सफर करने पर नहीं लगेगा टिकट, यह अफवाह निकली झूठी।
HaryanaNews24- हरियाणा रोडवेज बसों में सफर से संबंधित एक मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मैसेज में लिखा गया है कि अब बस में अगर कोई खड़ा होकर यात्रा करेगा, तो उसे टिकट नहीं लेना पड़ेगा। यानि सफर के दौरान आपको सीट नहीं मिलती है, तो आपको टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी। इस वायरल मैसेज पर सूबे के परिवहन मंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है।
परिवहन मंत्री ने दिया स्पष्टीकरण
हरियाणा की BJP सरकार में परिवहन मंत्री अनिल विज ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फ्री सफर के मैसेज पर स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया संदेश का खंडन करते हुए कहा कि कुछ भ्रम फैलाये जा रहे थे कि बस में अगर कोई खड़ा होकर यात्रा करेगा, तो उसे टिकट नहीं लेना पड़ेगा, जबकि ऐसा कुछ नहीं है।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की आधारहीन बातें चलती रहती है। मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है. इसके साथ ही, अनिल विज ने इस मैसेज का खंडन किया और कहा कि सरकार की ओर से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।