कांग्रेस हाइकमान के आदेशों से पहले ही विपक्ष की भूमिका निभा रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा।
HaryanaNewss24- हरियाणा विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद कांग्रेस की तरफ से विधायक दल का नेता कौन होगा, इस बारे में फैसला पार्टी हाई कमान की तरफ से किया जाएगा, लेकिन उससे पहले ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा का विपक्ष का नेता बनना तय माना जा रहा है। विधानसभा के एक दिवसीय सत्र के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा एक अलग ही अंदाज में नजर आए।
अब तक मिले संकेतों के अनुसार, हुड्डा ही विधानसभा में विपक्ष के नेता बनते नजर आ रहे हैं। हाल ही में विधानसभा चुनावों में पार्टी को 37 सीटों पर जीत हासिल हुई, जिनमें से एक दर्जन सीटों पर टिकटों का बंटवारा ठीक नहीं होने के आरोप लगे हैं।
डॉ. रघुवीर कादियान ने विज के नाम से किया ये इशारा
इन्हीं सब बातों को लेकर विधानसभा के सत्र में भी चर्चा हो गई। जब 7 बार के कांग्रेस विधायक डॉ रघुवीर कादियान ने परिवहन मंत्री अनिल विज की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर पार्टी की तरफ से चित्रा सरवारा को टिकट मिल गई होती, तो आप यहाँ सदन में भी नहीं पहुंच पाए। डॉ. रघुवीर कादियान के बयान के ये मायने लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस की तरफ से टिकट वितरण में गड़बड़ी हुई है। इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी कई बार गर्म नजर आए लेकिन उन्होंने स्पीकर के दायित्व ग्रहण कार्यक्रम के चलते वाकआउट नहीं किया।
हुड्डा ने नाराज़गी के बावजूद बनाए रखा संयम
सर्वसम्मति के बाद स्पीकर का चुनाव होने के बाद मुख्यमंत्री और मंत्री हरविंदर कल्याण को कुर्सी पर बैठाने के लिए गए तब विपक्ष के विधायकों को अपने साथ ले जाना भूल गए, जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई। तब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपनी गलती स्वीकार करते हुए उन्हें अपने साथ डाइस पर ले गए। वहीं अनिल विज और महिपाल ढांडा के बीच हुई बहस के दौरान भूपेंद्र हुड्डा कई बार गर्म होते हुए नजर आए लेकिन उन्होने संयम बरकरार रखा ।