हरियाणा में नौकरी ज्वाइनिंग से पहले रखी शादी में दहेज न लेने की अनोखी शर्त।
HaryanaNews24- हरियाणा सरकार की तरफ से विभिन्न विभागों में की जा रही नियुक्तियों में एक अजीबो- गरीब शर्तें लगाई जा रही है। उच्चतर शिक्षा विभाग कॉलेजों में की जा रही नियुक्तियों में नौकरी ज्वॉइन करने से पहले कर्मचारी से शपथ- पत्र लिया जा रहा है। इसमें भरवाया जा रहा है कि दहेज नहीं लिया, न लूंगा, दूसरी बीवी नहीं रखूंगा, नई पेंशन स्कीम अपनाऊंगा।
प्रमाण पत्र हुआ झूठ तो रद्द होगी नियुक्ति
यह नियुक्ति अस्थायी होगी, सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की वेरिफिकेशन करानी होगी। कोई प्रमाण- पत्र झूठा या नकली मिला, तो नियुक्ति रद्द हो जाएगी। इसके साथ ही कार्रवाई होगी, यदि नवनियुक्त कर्मचारी की शादी हो चुकी है, तो उसे शपथ- पत्र देना होगा कि शादी के समय दहेज नहीं लिया। शपथ- पत्र को पत्नी, पिता और ससुर के हस्ताक्षर कराकर सत्यापित भी कराना अनिवार्य होगा।
15 दिन में देना होगा मेडिकल सर्टिफिकेट
यदि नवनियुक्त कर्मचारी अविवाहित है, तो उसे शपथ पत्र देना होगा कि शादी करते समय दहेज नहीं लूंगा। न दहेज के रूप में किसी सामान की डिमांड करूंगा और न दहेज स्वीकार करूंगा। पहली पत्नी के जिंदा होते हुए दूसरी पत्नी नहीं रखूंगा। नवनियुक्त कर्मचारियों को शपथ पत्र में देना होगा कि नई पेंशन स्कीम को अपनाएंगे। 15 दिन के अंदर मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा।