CM नायब सैनी का सरकारी अस्पताल में तूफानी दौरा, अलर्ट मोड पर पूरा स्टाफ।
HaryanaNews24- हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी काफी उत्साहित नजर आ रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत तमाम नेता भी मुस्तैद नजर आ रहे हैं। सोमवार देव शाम पंचकूला सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल में अचानक CM के औचक निरीक्षण की खबर से हस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। अचानक से मुख्यमंत्री का काफिला अस्पताल में आने से अफरा- तफरी मच गई। इस दौरान अस्पताल का पूरा स्टाफ भी अलर्ट मोड में नजर आया।
मरीजों से CM ने जाना हाल
सबसे पहले मुख्यमंत्री इमरजेंसी में दाखिल हुए और वार्ड में उपचार करवा रहे मरीजों से उनका हाल जाना. उन्होंने मरीजों से उन्हें मिल रही सुविधाएं और पेश आ रही परेशानियों के बारे में फीडबैक ली. साथ ही, मरीजों को हर प्रकार की चिकित्सा सुविधा दिलाए जाने का भरोसा दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे कमांडो और बाकी स्टाफ उनके साथ रहे. वहीं, सीएम ने अस्पताल में ड्यूटी दे रहे एक डॉक्टर से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं और आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली.
दिक्कतें के बारे में करवाएं स्वास्थ्य विभाग को अवगत- CM सैनी
अस्पताल में शिफ्ट के अनुसार हो रहे कामकाज पर भी उन्होंने बातचीत की. अस्पताल के अलग- अलग वार्डों और रिकॉर्ड पर भी उन्होंने फीडबैक ली. इसके बाद, मुख्यमंत्री द्वारा अस्पताल में मौजूद मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त करने और मरीजों को ज्यादा स्वास्थ्य सुविधाएं देने के विषय में अधिकारियों और डॉक्टर को निर्देश दिए.