हरियाणा में किस जाति से बनाए गए कितने मंत्री?
हरियाणा विस चुनाव के नतीजों में 48 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार का गठन हो गया है। बुधवार को नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया था और कल यानि वीरवार को नायब सैनी ने मुख्यमंत्री और 13 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।
36 बिरादरी की सरकार
हरियाणा में विधायक दल के नेता के तौर पर नायब सैनी के नाम का ऐलान करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि ये 36 बिरादरी की सरकार होगी और सैनी मंत्रिमंडल के गठन पर अमित शाह के बयान की छाप नजर भी आ रही है। नई सरकार के मंत्रिमंडल में जातीय समीकरण को साधने की पूरी कहानी लिखी गई है।
किस जाति से कितने मंत्री?
नायब सैनी 2.0 सरकार में पंजाबी समुदाय के कद्दावर नेता अनिल विज को मंत्री बनाया गया है। वहीं, श्याम सिंह राणा के रूप में एक राजपूत चेहरा और विपुल गोयल के रूप में बनिया वर्ग से एक नेता को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। ब्राह्मण समाज से दो नेता अरविंद शर्मा और गौरव गौतम को सैनी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी जिस OBC समुदाय से आते हैं, उस समुदाय के 4 और विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। इनमें राव नरबीर सिंह, रणबीर गंगवा, आरती राव और राजेश नागर को मंत्री पद का तोहफा मिला है। वहीं, जाट समाज से महिपाल ढांडा और श्रुति चौधरी को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। दलित वर्ग से कृष्ण पाल पंवार और कृष्ण बेदी को सैनी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है।