शपथ ग्रहण की तारीख में बदलाव, अब इस तारीख को लेंगे मुख्यमंत्री और मंत्री शपथ।

HaryanaNews24- हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी BJP की नई सरकार के शपथग्रहण समारोह के शेड्यूल में तीसरी बार बदलाव किया गया है। अब मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्री 17 अक्टूबर को शपथ लेंगे। इससे पहले शपथग्रहण समारोह की 12 अक्टूबर व फिर 15 अक्टूबर तारीख सामने आई थी।
शुक्रवार शाम को केंद्रीय नेतृत्व ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी को फिर दिल्ली बुलाया था। यहां नायब सैनी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। जहां देर रात तक बैठक हुई, जिसमें शपथग्रहण समारोह और सैनी मंत्रिमंडल पर चर्चा हुई।
हरियाणा में नई सरकार के शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस दौरान सैनी मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा करेंगे।
पंचकूला के सेक्टर- 5 स्थित परेड ग्राउंड में बीजेपी की नई सरकार के शपथग्रहण समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 50 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इसको लेकर तैयारियां जोरों- शोरों से चल रही है।