शपथ ग्रहण से पहले नायब सैनी देंगे 25 हजार युवाओं को नौकरी!

हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं, जिसके बाद BJP तीसरी बार अपनी सरकार बना रही है। दूसरी तरफ सरकारी भर्ती प्रक्रिया भी चल रही है। चुनाव के कारण हरियाणा में आदर्श आचार संहिता लग गई थी, जिसकी वजह से रिजल्ट घोषित नहीं किया गया। अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने आचार संहिता हटने के बाद लगभग 25 हजार पदों का रिजल्ट जारी करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
25 हजार पदों का परिणाम होगा जारी
लंबे समय से युवा इस परिणाम का इंतजार कर रहे थे। युवाओं का यह इंतजार अब समाप्त होने वाला है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से भी चुनाव के पहले यह ऐलान किया गया था कि वह मुख्यमंत्री की शपथ बाद में लेंगे उससे पहले 25 हजार पदों का परिणाम जारी कर युवाओं को जॉइनिंग देंगे। ऐसे में अब मुख्यमंत्री का वादा पूरा करने का समय आ गया है। अब BJP सरकार का गठन होना है और आने वाले 15 अक्तूबर को नायब सैनी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ लेने से पहले वे करीबन 25 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग देने जा रहे हैं।
बहुत जल्द युवाओं को मिलेगी जॉइनिंग
इसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप C के 25 हजार पदों के लिए रिजल्ट जारी करने में जुट गया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए लगी आदर्श चुनाव आचार संहिता 10 अक्टूबर को खत्म हुई है। आयोग को करीबन 25 हजार पदों का रिजल्ट तैयार करना है। ऐसे में रिजल्ट का मिलान करने और तैयारी करने में कम से कम 24 घंटे का समय लग सकता है। इन युवाओं को आने वाली 12- 13- 14 अक्टूबर को ज्वाइनिंग दी जा सकती है।
ऐसे में पूरी संभावना बन रही है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 11 अक्तूबर की रात तक रिजल्ट जारी कर सकता है। यानी कि आज रात युवाओं का इंतजार समाप्त हो सकता है। HSSC की तरफ से ग्रुप नंबर 1,2, 56,57 हरियाणा पुलिस इत्यादि पदों का परिणाम जारी किया जा सकता है।
चुनाव आयोग ने रिजल्ट घोषित करने पर लगा दी थी रोक
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया विधानसभा चुनाव से पहले से शुरू कर दी थी। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 31 मई को पुनर्विज्ञापित कर भर्ती प्रक्रिया छह महीने में पूरी करने के आदेश दिए हुए हैं। ऐसे में आयोग ने इस फैसले के अनुसार पद पुनर्विज्ञापित कर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी थी। 16 अगस्त 2024 को हरियाणा विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया। कांग्रेस की तरफ से सांसद जयराम रमेश ने चुनाव आयोग की शिकायत भेज दी।
आज रात जारी हो सकता है परिणाम
चयन आयोग ने हाईकोर्ट के फैसले का हवाला देकर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा। चुनाव आयोग ने कहा कि चूंकि हाईकोर्ट का फैसला लागू करने के लिए आयोग के पास 30 नवंबर एक पर्याप्त समय है इसलिए चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक रिजल्ट घोषित न किए जाएं। चूंकि, अब आदर्श चुनाव आचार संहिता हट गई है इसलिए चयन आयोग रिजल्ट तैयार करने में लग चुका है। जैसे ही रिजल्ट तैयार होगा, जारी कर दिया जाएगा। आयोग पहले ही कह चुका है कि एक साथ सभी पदों, कैटेगरी का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। ऐसे में एक साथ कई युवाओं को खुशी मिलने जा रही है।