पंचकूला में बनेगा विश्वस्तरीय शूटिंग रेंज कॉम्प्लेक्स, विकास के लिए दस करोड़ रुपये:
पंचकूला में बनेगा विश्वस्तरीय शूटिंग रेंज कॉम्प्लेक्स, विकास के लिए दस करोड़ रुपये:
Haryana News 24: हरियाणा के CM नायब सैनी सोमवार को पंचकूला पहुंचे, जहां उन्होंने जिलें के लोगों को करीब 315 करोड़ रूपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने पंचकूला सेक्टर- 32 में विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज स्पोट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नाॅलोजी का शिलान्यास किया। इसके अलावा, पंचकूला विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ रूपए अलग से दिए जाएंगे। इस मौके पर सीएम ने कहा कि 13.75 एकड़ भूमि पर स्थापित होने वाली विश्वस्तरीय शूटिंग रेंज का निर्माण करीब 150 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। यह आगामी दो वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगी। 10 एकड़ भूमि पर स्थापित होने वाले स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का निर्माण करीब 165 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। यह आगामी तीन वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा। हरियाणा विधानसभा ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला को दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार प्रकट किया।
Haryana News 24: नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज युवा परंपरागत खेलों के साथ-साथ अन्य खेलों में भी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की रेंज में शूटिंग के प्रतिभाशाली खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे, जो प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे।उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटी मनु भाकर और बेटे सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में शूटिंग में ही पदक जीतकर देश का नाम विश्व में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि पंचकूला के साथ-साथ हरियाणा के अन्य क्षेत्रों और हरियाणा के साथ लगते पंजाब और हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी भी इस शूटिंग रेंज में अभ्यास कर सकेंगे।
Haryana News 24: उन्होंने कहा कि इस विश्वस्तरीय शूटिंग रेंज में शूटिंग के लिए हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध होगी, जिससे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की फौज तैयार होगी, जो नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर हरियाणा का नाम रोशन करेंगे। सीएम ने कहा कि हरियाणा की बेटी मनु भाकर और बेटे सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलम्पिक में शूटिंग इवेंट में ही मेडल जीतकर विश्व पटल पर हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाया है। इस शूटिंग रेंज में हरियाणा के अलावा पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू- कश्मीर के खिलाड़ियों को भी प्रशिक्षण का मौका मिलेगा।