मुख्यमंत्री ने पटौदी विधानसभा क्षेत्रवासियों को दी बड़ी सौगात:
मुख्यमंत्री ने पटौदी विधानसभा क्षेत्रवासियों को दी बड़ी सौगात:
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने जिला गुरुग्राम में पटौदी विधानसभा क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात देते हुए लगभग ₹184 करोड़ की 87 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। उन्होंने पटौदी जनसभा में घोषणाओं की झड़ी लगाते हुए हलके के विकास कार्यों के लिए ₹10 करोड़ की घोषणा भी की।
साथ ही, गांव ताजनगर, गुरुग्राम में जमीन उपलब्ध होने पर वेटनरी पॉलिक्लिनिक एवं पशु ट्रॉमा सेंटर खोलने की भी घोषणा की। इस पर लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा उन्होंने, गांव माजरी में 3.50 करोड़ रुपये की लागत से पोलिटेक्निक कॉलेज खोलने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने पटौदी-फरूखनगर जोन को लो पोटेंशियल जोन से मीडियम पोटेंशियल जोन घोषित करने तथा लोक निर्माण विभाग की सड़कों के सुधारीकरण के लिए ₹2.5 करोड़ की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र में बिजली की समस्या का निराकरण करते हुए ₹20.50 करोड़ की लागत से पावर हाउस बनाने की भी घोषणा की। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने मानेसर में नगर निगम के नये भवन के निर्माण की भी घोषणा की। इस पर लगभग ₹76 करोड़ की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि होडल-नूहं, पटौदी-पटौदा रोड को एनएच का दर्जा दिलवाने के लिए एनएचआई, भारत सरकार से चर्चा की जाएगी। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने रैली के संयोजक एवं स्थानीय विधायक श्री सत्यप्रकाश जरावता द्वारा रखे गए मांग पत्र में शामिल सभी मांगों की फिजिबिलिटी चैक करवाने उपरांत उन्हें पूरा करवाने की घोषणा भी की।