हरियाणा में राव इंद्रजीत की प्रेशर पॉलिटिक्स: BJP से मांगी अहीरवाल बेल्ट की 7 सीटें

हरियाणा में राव इंद्रजीत की प्रेशर पॉलिटिक्स: BJP से मांगी अहीरवाल बेल्ट की 7 सीटें
हरियाणा में अहीरवाल बेल्ट की राजनीति को अपने हिसाब से चलाने वाले गुरुग्राम से मौजूदा सांसद व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह सधी हुई राजनीति के तहत प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं। शुक्रवार को वह रेवाड़ी के डहीना पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं कई बार विधायक और सांसद रहा हूं। महेंद्रगढ़ हो या फिर गुरुग्राम, हर जगह से मुझे लोगों के आशीर्वाद से जीत हासिल हुई है।
राव इंद्रजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा है अब मैं नई पीढ़ी को राजनीति में आगे लाना चाहता हूं। राजनीतिक विश्लेषक का मानना है कि उनका सीधा इशारा अपनी बेटी आरती राव की ओर है। वह इस विधानसभा चुनाव में न सिर्फ अपनी बेटी को एडजस्ट करेंगे, बल्कि अपने समर्थकों को भी दक्षिण हरियाणा की विधानसभा सीटों पर ज्यादा- से- ज्यादा टिकट दिलाने की कोशिश में रहेंगे, ताकि रामपुरा हाउस का दबदबा कायम रहें। राव इंद्रजीत सिंह पूरे प्रयासरत हैं कि इन सीटों पर ज्यादा से ज्यादा उनकी पसंद के प्रत्याशियों को टिकट मिले। वहीं, इन सीटों पर राव विरोधी नेताओं ने भी पूरा जोर लगाया हुआ है। फिर भी वो लगातार अपनी दावेदारी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं।