मुख्यमंत्री ने दी 313 करोड़ की साैगात, बोले- कमीशन मोड में काम करती है कांग्रेस:
मुख्यमंत्री ने दी 313 करोड़ की साैगात, बोले- कमीशन मोड में काम करती है कांग्रेस:
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज जिला फतेहाबादवासियों को बड़ी सौगात देते हुए लगभग 313 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। जिला फतेहाबाद में आयोजित प्रगति रैली में मुख्यमंत्री ने घोषणाओं की झड़ी लगाई।
मुख्यमंत्री ने फतेहाबाद में विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बड़ोपल में वन्यजीव उपचार केंद्र बनाया जाएगा। सरकार की पॉलिसी अनुसार रास्तों के बीच में लगे खंभों और घरों के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की तारों को निगम द्वारा निशुल्क हटाया जाएगा।मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि भूमि उपलब्ध होने पर वार्ड नंबर 13-14 में बूस्टिंग स्टेशन बनाया जाएगा। फतेहाबाद के मिनी बाईपास का नवीनीकरण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भूना को उपमंडल तथा भट्टू को तहसील बनाने पर सरकार द्वारा गठित कमेटी विचार कर रही है, मानदंड पूरा होते ही इन्हें उपमंडल और तहसील बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि भूमि उपलब्ध होने पर वार्ड नंबर 13-14 में बूस्टिंग स्टेशन बनाया जाएगा। फतेहाबाद के मिनी बाईपास का नवीनीकरण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भूना को उपमंडल तथा भट्टू को तहसील बनाने पर सरकार द्वारा गठित कमेटी विचार कर रही है।