रेवाड़ी पुलिस ने कांवड़ियों को लेकर जारी की एडवाइजरी, परमिशन से लगेंगे शिविर:
रेवाड़ी पुलिस ने कांवड़ियों को लेकर जारी की एडवाइजरी, परमिशन से लगेंगे शिविर:
कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध, कावड़ियों के वाहनों में डीजे रखने और बजाने पर है पूर्ण प्रतिबंध – पुलिस अधीक्षक हिसार
एसपी गौरव राजपुरोहित ने कहा कि हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए कांवड़ यात्रा पर जाने वाले कांवड़ियों को अपने संबंधित थाना क्षेत्र में पहले सूचना देनी होगी। सभी कांवड़ियों को अपना नाम, मोबाइल नंबर व वाहन नंबरों की जानकारी अवश्य दर्ज करानी होगी ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें प्रशासनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
कावड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए सड़क पर अलग से लेन बनाई गई है। श्रद्धालुओं के रात्रि ठहराव के लिए रूटों पर सामाजिक संगठनों द्वारा स्थापित किए गए शिवरों की निगरानी की जा रही है। जिले में श्रद्धालु हरिद्वार से पैदल चलकर कावड़ लेकर आते हैं जिसका पवित्र जल शिवरात्रि को भगवान शिव पर चढ़ाया जाएगा। जिन मार्गाे से श्रद्धालुओं द्वारा कावड़ लाई जाती है उन सभी मार्गाे पर श्रद्धालुओं की सुविधा व कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई है। श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी संख्या में इस्तेमाल किए जाने वाले रास्तों पर यातायात सुचारू रखने के इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं वह पर्याप्त पेट्रोलिंग करवाई जा रही है। यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वैकल्पिक रूटों का भी प्लान तैयार किया गया है। इसके अलावा जिले में पड़ने वाले टोल आदि पर भी सुरक्षा के इंतजाम सुनिश्चित किए गए है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि कावड़ियों के वाहनों में डी.जे. रखने व बजाने पर पूर्णतयाः प्रतिबन्ध लगाया गया है। यदि कोई वाहन मालिक या चालक ध्वनि प्रदुषण एवं मोटर वाहन अधिनियम की उल्लंघना करते हुए पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल ले जाएगी। साथ ही असामाजिक और शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी जिसके लिए सिविल ड्रेस में अलग से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।