अब स्कूलों में बच्चे गुड मॉर्निंग नहीं, जय हिंद बोलेंगे, जारी हुए आदेश

अब स्कूलों में बच्चे गुड मॉर्निंग नहीं, जय हिंद बोलेंगे, जारी हुए आदेश
हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा जिला स्तरीय एसएमसी ट्रेनिंग व सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथी शामिल रहीं। उन्होंने शिक्षको से अपील की कि प्रार्थना सभा में गुड मॉर्निंग और नमस्ते की जगह जय हिंद से शुरुआत करें। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जाएगा।
स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान बच्चे अब अभिवादन में गुड मॉर्निंग मैम या सर व नमस्ते की जगह जय हिंद बोलेंगे। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान होने वाले इस पहले अभिवादन को बदलने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने स्कूलों में प्रार्थना सभा के समय बच्चे अपने टीचर की स्वागत या अभिवादन में गुड मॉर्निंग बोलते थे। लेकिन शनिवार को करनाल में हुई जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने स्कूलों में प्रार्थना सभा के नियम बदल दिए हैं।
आपको बता दें कि अब सभी स्कूल प्रबंधकों और मुखिया से जय हिंद अभिवादन शुरू करने करने की प्रार्थना की हैं। आप सभी जानते ही है कि हर स्कूल में प्रार्थना सभा में हेड टीचर के आने पर बच्चे गुड मॉर्निंग मैम या सर बोलकर स्वागत करते हैं। लेकिन अब इस रुल को हमेशा के लिए खत्म कर दिया हैं। इसी तरह ही क्लास के पहले पीरियड में भी सभी बच्चे अपने टीचर का इसी तरह अभिवादन करते हैं। लेकिन अब सभी सरकारी सहित अन्य स्कूलों में भी इस प्रक्रिया में बदलाव कर दिया गया हैं। अब सभी बच्चे अपने टीचर को जय हिंद बोलेंगें।
शनिवार को करनाल में हुई जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचीं थी। जहां उन्होंने सभी स्कूल प्रबंधकों और मुखिया से जय हिंद अभिवादन शुरू करने करने की अपील की। विदित हो कि स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान सुबह मंच पर स्कूल मुखिया या हेड टीचर के आने पर बच्चे गुड मॉर्निंग मैम या सर कहकर अभिवादन करते हैं। इसके बाद आगामी प्रक्रिया शुरू होती है।