Sonipat: गोहाना रोड बाईपास के आरओबी का निर्माण अगले महीने होगा शुरू

Sonipat: गोहाना रोड बाईपास के आरओबी का निर्माण अगले महीने होगा शुरू
हरियाणा के सोनीपत शहर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। सोनीपत मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (SMDA) ने शहर को जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए गोहाना रोड़ फ्लाईओवर के नीचे अंडर पास का निर्माण करने का फैसला लिया है। सीएम नायब सैनी द्वारा इस प्रोजेक्ट के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद अब अधिकारियों ने इसकी प्लानिंग बनाना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही, गीताभवन चौक के डिजाइन में भी सुधार किए जाने का प्रस्ताव है। शहर में जाम की समस्या को कम करने के लिए गोहाना रोड फ्लाईओवर के नीचे अंडर पास भी बनाया जाएगा। सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण की पहली बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा इस प्रोजेक्ट के प्रस्ताव को मंजूर किए जाने के बाद अधिकारियों द्वारा इसकी प्लानिंग बनाई जा रही है।
पहले फिजिबिलिटी सर्वे करवाया जाएगा, इसके बाद डीपीआर तैयार कर प्रदेश सरकार और रेलवे से मंजूरी ली जाएगी। यहां अंडरपास बनने से लाइनपार क्षेत्र में रहने वाली शहर की एक चौथाई आबादी को रेलवे लाइन पार करने का नया रास्ता मिलेगा। साथ ही हजारों वाहन चालकों को गोहाना रोड फ्लाईओवर, गीताभवन चौक, ककरोई चौक और मिशन चौक पर लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी। ओल्ड रोहतक रोड से गीताभवन चौक की तरफ आने वाले वाहनों को भी गोहाना रोड से घूमकर नहीं आना पड़ेगा। साढ़े नौ साल पहले गोहाना रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन किया गया था। प्रयोग में आने के बाद इसके डिजाइन में काफी खामियां सामने आई थी और स्थानीय लोगों को इसका ज्यादा लाभ नहीं मिल पाया था।
गोहाना रोड बाइपास पर इंडियन स्कूल के साथ ही सोनीपत-गोहाना-जींद रेलवे लाइन क्रास कर रही है। विभाग द्वारा जीटी रोड से आने वाले वाहनों गोहाना को जाने वाले लोगों को शहर की ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए बाईपास का निर्माण किया गया है। जिस पर जमीन अधिग्रहण से लेकर बनाने तक करीब सौ करोड़ से अधिक रुपया खर्च किया गया है। अब वाहनों को बेरोक टोक आवागमन में रेलवे लाइन बाधा उत्पन्न कर रही है। जिसके कारण आरओबी बनाने का प्रस्ताव रखा गया है।
- फ्लाईओवर के साथ लगते चौक चौराहों पर जाम कम होगा
- लाइनपार क्षेत्र की मुख्य शहर से कनेक्टिविटी मजबूत होगी
- पैदल और साइकिल सवारों को तीन किमी घूमकर नहीं आना पड़ेगा
- रेलवे ट्रैक पार करने में 10 से 15 मिनट की बचत होगी