हरियाणा में कांवड़ यात्रा के दौरान DJ बजाने की नहीं होगी अनुमति, पकड़े गए तो होगी कार्रवाई!
हरियाणा में कांवड़ यात्रा के दौरान DJ बजाने की नहीं होगी अनुमति, पकड़े गए तो होगी कार्रवाई!
हरियाणा में कांवड़ियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। सावन महीना शुरू होने वाला है और इस दौरान सूबे से बड़ी संख्या में शिव भक्त कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार जाएंगे, लेकिन इस बार कांवड़ियों को कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे बजाने की मनाही होगी। अगर वाहनों पर डीजे बजता हुआ पाया गया तो न केवल चालान कटेगा। बल्कि वाहन को भी जब्त कर लिया जाएगा. बता दें कि पहली बार प्रशासन की ओर से इस तरह के निर्देश जारी किए गए हैं।
जिला प्रशासन ने कहा कि डीजे की आवाज में पीछे से आने वाले वाहनों की जानकारी नहीं मिलती और हादसे होने की संभावना बढ़ जाती है। इससे हर साल सैंकड़ों की संख्या में कांवड़िए अपनी जान गंवा देते हैं और इसका एक प्रमुख कारण डीजे ही है। DSP उमेद सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में वाहनों पर बड़े- बड़े स्पीकर लगा दिए जाते हैं, जिससे न केवल ध्वनि प्रदुषण फैलता है बल्कि हादसे होने का खतरा भी बढ़ जाता है। जिला प्रशासन ने डीजे संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे कांवड़ियों के लिए डीजे ना दें। अगर ऐसा करेंगे तो पुलिस की तरफ से चालान किया जाएगा।
परिवार का गुजारा करना होगा मुश्किल:
इस फैसले पर ऐतराज जताते हुए डीजे संचालकों ने कहा है कि प्रशासन का यह निर्णय सही नहीं है। कांवड़ियों ने पहले ही डीजे की बुकिंग कर ली है। पिछले कई महीनों से वैसे ही काम ठप्प पड़ा है और अब कांवड़ियों को डीजे नहीं दिया गया, तो परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो जाएगा। प्रशासन को चाहिए कि डीजे की आवाज को कम रख कर डीजे लगाने की अनुमति प्रदान करें. एकदम से डीजे बंद करना ठीक नहीं है।