अमित शाह ने पिछड़ा वर्ग को दी 3 बड़ी सौगात।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज हरियाणा पहुंचे जहां उन्होंने हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रांगण, महेंद्रगढ़ में आयोजित “बीसी सम्मान सम्मेलन” में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उनके अलावा सीएम नायब सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। अमित शाह ने रैली स्थल से भारत माता की जय के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की।
अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा की धरती को तीन चीजों के लिए पूरा देश याद रखता है। यहां की माताओं ने सबसे ज्यादा अनुपात में सेना में जवान भेजे हैं। दूसरा उन्होंने कहा कि खेल के मैदान में जब देखते हैं ताे सबसे ज्यादा मैडल हरियाणा के खिलाड़ियों के मिलते हैं। तीसरा, उन्होंने कहा कि देश के अन्न के भंडार भरने वाला मेरा हरियाणा का किसान ही है। इन तीनों चीजों की बदौलत पूरे देश में हरियाणा की अपनी विशेष पहचान है। इसके साथ ही उन्होंने राव तुलाराम को भी नमन किया।
केंद्रीय गृहमंत्री ने जनता से तीसरी बार प्रदेश में BJP की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि लगातार दो बार आप लोगों ने जबरदस्त समर्थन दिया है और इस बार भी यकीन है कि आपके आशीर्वाद से तीसरी बार हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हमेशा हरियाणा कि पिछड़े वर्ग ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है। हमारा भी अब कर्तव्य बनता है कि उससे ज्यादा हम दें।
पिछड़ा वर्ग सम्मान’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि नायब सिंह सरकार ने तीन बड़े निर्णय लिए हैं।
- इनमें पहला निर्णय क्रीमी लेयर की सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख की गई है।
- दूसरा पंचायतों में 8% आरक्षण ग्रुप-A के लिए था. इसके साथ अब ग्रुप-D को भी 5% आरक्षण मिलना आज से शुरू हो जाएगा।
- तीसरा, नगर निगम में ग्रुप-B के लिए 5% आरक्षण मिलना शुरू होगा और 8% ज्यों कि त्यों रहेगा तथा ग्रुप-B का 5% अधिक मिलेगा।
ये तीनों निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पिछड़ा वर्ग के हितों की सोच पर मुहर लगा रहे हैं। इसके साथ ही शाह ने कहा कि हमने हरियाणा में बीसी समाज के बेटे नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाया है।
उन्होंने भरे मंच से कहा कि कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है और हरियाणा में उनकी सरकार बनी तो यहां भी ऐसा ही करेंगे। मैं कहता हूं कि हम कभी भी ओबीसी का आरक्षण मुस्लिमों को नहीं देने देंगे। अमित शाह ने कहा कि हुड्डा साहब चुनाव आने पर बीसी- बीसी का राग अलापते हैं, लेकिन कांग्रेस हमेशा ओबीसी वर्ग की विरोधी रही है। इसके साथ ही उन्होंने बीसी समाज से एकत्रित होकर हरियाणा में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनाने का आह्वान किया।
कांग्रेस के ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं बनिए का बेटा हूं, पाई- पाई का हिसाब लेकर आया हूं। उन्होंने कहा कि हमारे 10 साल और हुड्डा के 10 साल का काम देख लें। उन्होंने भाजपा के 10 साल के कामों को गिनवाया. उन्होंने गांवों में विकास कार्यों के लिए खर्च किए गए रुपये भी गिनवाए।
अमित शाह ने कहा कि हुड्डा साहब हिसाब आपको देना है 10 साल का, 10 साल के कुशासन का, 10 साल में हर घर पानी, हर घर सिलेंडर नहीं पहुंचा सकें। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि हुड्डा साहब आंकड़ों के साथ मैदान में आईए। हम आपके हर सवाल का डटकर जवाब देंगे।
शाह ने कहा कि गांवों में लाल डोरे के भीतर मालिकाना हक देने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बना है। पढ़ी-लिखी पंचायत और पंचायतों में महिलाओं को आरक्षण हरियाणा में दिया जा रहा है। पानी के नल कनेक्शन देने वाला हरियाणा पहला राज्य है। बीजेपी सरकार ने गरीबों को घर, मुफ्त गैस सिलेंडर, बिजली, शौचालय, 5 लाख रूपए तक मुफ्त इलाज, हर गरीब को 5 किलो मुफ्त इलाज देने समेत कई अन्य कार्य किए हैं।