किसानों के लिए खुशखबरी! बढ़ सकती है PM Kisan Yojana की राशि!
किसानों के लिए खुशखबरी! बढ़ सकती है PM Kisan Yojana की राशि!
इस बीच किसानों को आगामी बजट 2024 में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली वार्षिक सहायता राशि में वृद्धि की उम्मीद है. सूत्रों के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण योजना के तहत दी जाने वाली रकम को 6000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये तक कर सकती हैं.6 days ago
किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय बजट जारी होने से पहले कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत मिलने वाली पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की राशि में इजाफा कर सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि केंद्र सरकार इस बजट में सम्मान निधि की राशि 6,000 रुपए से बढ़ाकर 8,000 रुपए कर सकती है। हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी बजट से पहले कृषि विशेषज्ञों से मुलाकात की है।
PM मोदी के फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद 18 जून 2024 को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी की गई।
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत किसानों को सालभर में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। हर 4 महीने में इस योजना की एक किस्त जारी की जाती है, जिसमें किसानों को 2 हजार रुपये मिलते हैं।
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ दिया जाता है। इसके तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपए हर चार महीने के अंतराल में 2000 रुपए की तीन किस्तों में दिए जाते हैं। अब तक इस योजना के तहत सरकार करीब 11 करोड़ से अधिक किसानों को कुल 3.04 लाख करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान कर चुकी है। आगामी किस्त के साथ, योजना की शुरुआत से अब तक कुल भुगतान 3.24 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो जाएगा। अभी कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त (17th installment of PM Kisan Yojana) जारी की थी जिसमें करीब 9.3 करोड़ किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए।