रिटायरमेंट की उम्र 58 से 60 साल करने के लिए कर्मचारियों ने बनाया हरियाणा सरकार पर दबाव!
रिटायरमेंट की उम्र 58 से 60 साल करने के लिए कर्मचारियों ने बनाया हरियाणा सरकार पर दबाव!
सिंधु का कहना है कि हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों को एचआरए संशोधित दरों से नहीं मिलने से आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए एचआरए की संशोधित दरों को लागू कर चुकी है, लेकिन हरियाणा सरकार अपने कर्मचारियों को पुरानी दरों से ही एचआरए दे रही है।
सरकारी कर्मचारियों को एचआरए संशोधित दरों से नही मिलने से आर्थिक नुकसान हो रहा है। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए एचआरए की संशोधित दरों को लागू कर दिया है, मगर राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को पुरानी दरों से ही एचआरए प्रदान कर रही है। सरकार ने महंगाई भत्ते को तो संशोधित कर 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है, पर नियम क़े अनुसार अपने कर्मचारियों के लिए एचआरए की दर को संशोधित नहीं किया गया है। राज्य महासचिव अमित मनहर ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जारी पत्र के अनुसार यदि डीए बढ़कर 25 प्रतिशत हो जाता है तो क्रमशः एक्स, वाई और जेड श्रेणी के शहरों के लिए एचआरए 27, 18, नाै प्रतिशत की दरों पर मिलेगा और यदि डीए बढ़कर 50 प्रतिशत हो जाता है तो क्रमशः एक्स, वाई और जेड श्रेणी के शहरों के लिए एचआरए 30, 20 और 10 प्रतिशत की दरों पर मिलेगा।