मुख्यमंत्री इलाज योजना के तहत अब होगा किडनी और लीवर ट्रांसप्लांट, PGI में फ्री मिलेगी सुविधा!
मुख्यमंत्री इलाज योजना के तहत अब होगा किडनी और लीवर ट्रांसप्लांट, PGI में फ्री मिलेगी सुविधा!
Haryana News 24: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने के लिए हर वर्ग को रिझाने में जुट गई है. इसी कड़ी में सूबे की नायब सैनी सरकार ने राज्य में किडनी और लीवर रोगग्रस्त मरीजों को बड़ी राहत प्रदान की है. सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना (MMMIY) के तहत पात्र मरीजों को 3 लाख रूपए तक की मुफ्त किडनी और लीवर ट्रांसप्लांट सेवा की मंजूरी प्रदान की गई है. मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना के तहत हरियाणा सरकार अब तीन लाख रुपये तक किडनी और लीवर ट्रांसप्लांट का इलाज मुफ्त में कराएगी। रोहतक पीजीआई में बिना किसी खर्च के किडनी और लीवर प्रत्यारोपण के लिए चिह्नित मरीज अपना इलाज करवा सकेंगे। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत के तहत भी तीन लाख रुपये तक के किडनी और लीवर इलाज करवा पाएंगे।
Haryana News 24: हरियाणा में अब मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना के तहत पात्र रोगी तीन लाख रुपये तक का किडनी और लीवर ट्रांसप्लांट मुफ्त करा सकेंगे। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत के तहत तीन लाख रुपये के विशेष फिक्स्ड किडनी और लीवर ट्रांसप्लांट पैकेज के निर्माण को भी मंजूरी दी है। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि चिन्हित मरीज पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज रोहतक में बिना किसी खर्च के किडनी और लीवर प्रत्यारोपण करवा सकेंगे। इससे पैसे की तंगी के कारण किसी को भी आवश्यक स्वास्थ्य सेवा से वंचित नहीं रहना पड़ेगा।