अमित शाह ने घोषित किया CM चेहरा, हरियाणा में हैट्रिक!
अमित शाह ने घोषित किया CM चेहरा, हरियाणा में हैट्रिक!
Haryana News 24: शनिवार यानि कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) हरियाणा पहुंचे थे, जहां उन्होंने पंचकूला में BJP की विस्तृत कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान शाह ने बड़ा ऐलान करते हुए, कहा कि इसी साल अक्टूबर में होने वाला विधानसभा चुनाव CM नायब सैनी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। उनके इस ऐलान ने स्पष्ट कर दिया है कि बीजेपी की सीधी नजर OBC वोट बैंक पर है।
Haryana News 24: हरियाणा में जातिगत आंकड़ों की बात करें, तो यहां OBC वोट बैंक की संख्या का आंकड़ा सबसे ज्यादा करीब 30% है। उसके बाद, जाट वोटर्स की संख्या करीब 22 फीसदी है। वहीं, अनूसूचित जाति के वोटर्स की संख्या का आंकड़ा करीब 21% है। ऐसे में बीजेपी ने हरियाणा में सबसे ज्यादा आबादी वाले चेहरे को प्रतिनिधित्व देकर मास्टर स्ट्रोक खेला है। हालांकि, लोकसभा चुनावों में भाजपा के लिए ये मास्टर स्ट्रोक काम नहीं आया था और पिछले लोकसभा चुनाव में सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली बीजेपी सिर्फ 5 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई थी।
Haryana News 24: हरियाणा में JJP से गठबंधन टूटने के बाद भाजपा को अंदेशा था कि सूबे में जाट वोटर्स कांग्रेस, इनेलो और जेजेपी में बट जाएगा। इधर, OBC और अनुसूचित जाति का वोट बैंक बीजेपी की ओर शिफ्ट हो जाएगा, लेकिन लोकसभा चुनाव में जाट वोटर्स ने एकतरफा कांग्रेस पार्टी को वोट किया। इसके अलावा, अनुसूचित जाति का भी अच्छा- खासा वोट कांग्रेस को मिला। हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो गई है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार (29 जून) को कहा कि बीजेपी आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में अकेले लड़ेगी। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि राज्य में पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में तीसरी बार वापस आएगी। पंचकुला में पार्टी की विस्तारित राज्य कार्यकारिणी की बैठक के दौरान बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि इस साल अक्टूबर से पहले होने वाले राज्य चुनावों के लिए बीजेपी का कोई गठबंधन नहीं होगा। पार्टी सूत्रों ने अमित शाह के हवाले से कहा कि बीजेपी को किसी बैसाखी की जरूरत नहीं है।
Haryana News 24: राज्य में गैर- जाट वोटर्स की संख्या के आंकड़े की बात करें, तो इनकी संख्या का आंकड़ा करीब 78% है। ऐसे में अमित शाह ने सीएम नायब सैनी को ही बीजेपी का सीएम चेहरा घोषित कर स्पष्ट संदेश दिया है कि हरियाणा में भाजपा गैर- जाट राजनीति को ही आगे बढ़ाएगी।
हरियाणा में चौधरी भजनलाल के कार्यकाल को छोड़ दिया जाए तो कई दशकों से हरियाणा में जाट समाज से ही मुख्यमंत्री बनता आया है, लेकिन हरियाणा में सरकार बनने के बाद बीजेपी ने गैर- जाट को ही मुख्यमंत्री बनाया। पंजाबी समुदाय से आने वाले मनोहर लाल साढ़े 9 साल तक हरियाणा के सीएम रहे और उनके बाद ओबीसी समाज से आने वाले नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाया गया।