बकरी चराने वाले बाबूलाल को आया 77,90,877 रुपए का बिजली बिल
77,90,877 रुपये के बिजली बिल ने मांडोला के बाबूलाल को दिया झटका
महेंद्रगढ़। बिजली निगम के कर्मचारियों की लापरवाही से आए दिन नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं। बिजली निगम द्वारा गांव मांडोला निवासी एक किसानों को 77,90,877 रुपये का बिल देखकर झटका लगा।
पीड़ित किसान अब बिल ठीक कराने के लिए निगम कार्यालय में चक्कर लगा रहा है। किसान बाबूलाल ने बताया कि उसके मकान में दो कमरे हैं। उपकरण के नाम पर एक फ्रीज, एक कूलर व चार CFL हैं, लेकिन बिजली निगम की ओर से 77,90,887 रुपये का बिल भेज दिया गया। जब निगम की ओर से उनके घर पर बिल भेजा गया तो देखकर उसकी आंखें फटी रह गईं। निगम कार्यालय में कई बार चक्कर लगाने के बावजूद भी समाधान नहीं हो रहा है। वहीं निगम के एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि किसान बाबूलाल की शिकायत मिली है। कई बार कलेरिकल मिस्टेक से इस प्रकार के बिल बन जाते हैं। इसे जल्द ही ठीक करा किसान का जो वास्तविक बिल होगा वही जमा कराया जाएगा।