हरियाणा के नए CM नायब सैनी ने पहली चुनौती की पार। हासिल किया विश्वास मत, JJP ने किया वॉकऑउट!

हरियाणा के नए CM नायब सैनी ने पहली चुनौती की पार। हासिल किया विश्वास मत, JJP ने किया वॉकऑउट!
Haryana News 24: हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी ने विधानसभा सभा में विश्वास मत हासिल करने का प्रस्ताव रखा है। इस बीच हरियाणा में बीजेपी की पुरानी सहयोगी जननायक जनता पार्टी ने अनोखा व्हिप जारी किया है। अभी तक विश्वास मत के दौरान विपक्ष अपने विधानसभा सदस्यों को अनिवार्य तौर पर सदन में उपस्थित रहने और सरकार के खिलाफ वोट देने का व्हिप जारी करता रहा है, मगर हरियाणा में जेजेपी ने नई परंपरा गढ़ दी है। जेजेपी की ओर से जारी व्हिप में सभी विधायकों को विश्वास मत के दौरान विधानसभा से अनुपस्थित रहने का आदेश दिया गया है। 10 जेजेपी विधायकों की गैरहाजिरी के बाद 90 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत हासिल करने के लिए बीजेपी को 41 सदस्यों की जरूरत पड़ेगी। बता दें विधानसभा में बीजेपी के पास खुद के 41 विधायक हैं और उसे 7 निर्दलीयों का समर्थन हासिल है।
जेजेपी ने एक लेटर भी जारी किया। जेजेपी की ओर से जारी इस पत्र में लिखा गया है कि सभी विधायकों को सूचित किया जाता है कि हरियाणा विधानसभा में सरकार द्वारा प्रस्तावित मंत्री मंडल में विश्वास मत हासिल करने का प्रस्ताव आज पेश किया जाएगा। जननायक जनता पार्टी के सभी हरियाणा विधानसभा सदस्यों से निवेदन है कि विश्वास मत हासिल करने के दौरान सदन में अनिवार्य रूप से अनिपस्थित रहें। व्हिप जारी होने के बावजूद जेजेपी के चार विधायक सदन में पहुंच गए। हालांकी बाद में यह सभी वहां से निकल गए। विधायक जोगीराम सिहाग, देवेंद्र बबली और रामकुमार गौतम सदन में पहुंचे थे।