खट्टर सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा झटका,हरियाणा में प्रमोशन के लिए देनी होगी परीक्षा!
खट्टर सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा झटका,हरियाणा में प्रमोशन के लिए देनी होगी परीक्षा!
Haryan News 24: हरियाणा सरकार सरकारी विभागों में प्रमोशन के लिए लिखित परीक्षा लागू करना चाहती है। बता दें कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के पदों पर प्रमोशन के लिए बनी पॉलिसी के ड्राफ्ट पर चार विभागों के अलावा किसी ने भी अपनी सहमति नहीं दी है। जिसके चलते सरकार ने नाराजगी जताते हुए सभी विभागों को 15 दिन में रिपोर्ट मुख्य सचिव को भेजने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि मानव संसाधन विभाग की तैयार रिपोर्ट के आधार पर 21 दिसंबर 2024 को सभी विभागों को नोटिस जारी कर 15 दिन में सुझाव मांगे गए थे। लेकिन दो महीने बाद सिर्फ चार विभागों वास्तुकला, राज्य चुनाव आयोग, आपूर्ति एवं निपटान और स्थानीय लेखा परीक्षा विभाग ने अपनी टिप्पणी दी हैं। सरकार ने इस पर नाराजगी जताते हुए शुक्रवार को सभी विभागों को ड्राफ्ट पर आपत्तियां या सुझाव देने के लिए 15 दिन का समय और दिया है। कहा कि इसके बाद भी कोई टिप्पणी नहीं करने वाले विभागों की इस पर सहमति मान ली जाएगी।
साथ ही लिखित परीक्षा का नियम लागू कर दिया जाएगा। मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से शुक्रवार को इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि परीक्षा पास करने के बाद वरिष्ठता सूची के अनुसार कर्मचारियों को प्रमोशन दिया जाएगा।