किसान आंदोलनकारियों को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने फटकारा, कोर्ट ने पूछा- बच्चों को आगे कर तलवार के साथ कैसा प्रदर्शन?
किसान आंदोलनकारियों को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने फटकारा, कोर्ट ने पूछा- बच्चों को आगे कर तलवार के साथ कैसा प्रदर्शन?
Haryan News 24: हाईकोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान पंजाब एंव हरियाणा सरकारों को फटकार लगाई और कहा कि इस पूरे मामले में दोनों ही राज्य अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निभाने में नाकाम रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि किसान शुभकरण की मौत की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई में होगी। 3 सदस्यीय समिति बनाई जाएगी।
हाईकोर्ट ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि क्या आप वहां कोई युद्ध छेड़ने जा रहे हैं? ये पंजाब की संस्कृति नहीं है। आपके नेताओं को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। आप लोग निर्दोष लोगों को आगे कर रहे हैं, यह काफी शर्मनाक है।’ सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बार-बार टिप्पणी करते हुए इसे शर्मनाक बताया। कोर्ट ने आंदोलन को शांतिपूर्ण बताने वाले वकीलों को फटकार लगाते हुए कहा, यहां खड़े होकर बोलना बहुत आसान है। क्या आप पटियाला की घटना भूल गए हैं? जब एक पुलिस अधिकारी का हाथ काट दिया गया। हाईकोर्ट ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि हाथ में तलवार लेकर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कौन करता है?
शुभकरण की मौत कैसे हुई?
उधर, शुभकरण की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है। शुभकरण सिंह की मौत पटियाला के खनौरी में हुई थी। अब उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण हथियार से चोट लगना बताया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि चोट इसी हथियार से लगी थी। शुभकरण के सिर में पीतल के छर्रे भी लगे हैं। वहीं दूसरी ओर किसान हरियाणा की सीमा पर डटे हुए हैं। दिल्ली कूच को लेकर फिलहाल कोई प्रगति नहीं हुई है।