CBSE: 9वीं से 12वीं के छात्र अब किताब खोलकर दे सकेंगे परीक्षा, CBSE लाएगी Open Book Exams
- CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के बीच एक बड़ी खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई इस साल के अंत से ओपन बुक परीक्षा का कॉन्सेप्ट लेकर आ रही है।
सीबीएसई ने 9वीं से 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को लेकर ओपन बुक एग्जाम की प्लानिंग की है। इसका उद्देश्य छात्रों को ऐसे एग्जाम को पूरा करने में लगने वाले समय का अध्ययन करना है, शिक्षकों और स्टूडेंट्स से इस संदर्भ में जरूरी फीडबैक लेना शामिल है। ओपन बुक परीक्षा कोई नया आइडिया नहीं है। CBSE ने 2017-18 में छात्रों के बीच ‘आलोचनात्मक क्षमताओं’ को विकसित करने में असमर्थता के कारण इसे बंद कर दिया था। हायर एजुकेशन में, ओपन बुक एग्जाम काफी सामान्य हैं और कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने छात्रों का एनालिसिस करने के लिए एक ओपन बुक टेस्ट आयोजित किया था। CBSE का ये ओपन बुक प्रस्ताव स्कूली एजुकेशन पॉलिसी में शामिल बड़े सुधारों के अनुरूप है।
- ओपन बुक एग्जाम का प्लान:
CBSE ने 9वीं से 12वीं क्लास के लिए ये ओपन बुक परीक्षा का पायलट स्टडी प्रपोजल प्लान बनाया है। इस एग्जाम का आयोजन नवंबर-दिसंबर में कुछ चुनिंदा स्कूलों में किया जाएगा। 9वीं और 10वीं क्लास के लिए ये ओपन बुक परीक्षा अंग्रेजी, गणित और विज्ञान जैसे विषयों के लिए होगी। वहीं 11वीं और 12वीं क्लास के लिए ये अंग्रेजी, गणित और बायोलॉजी के लिए किया जाएगा। ये पायलट टेस्ट जून तक डिजाइन और विकसित किया जाएगा, जिसके लिए CBSE ने दिल्ली विश्वविद्यालय की मदद मांगी है। ओपन बुक परीक्षा (OBE) में, छात्रों को प्रश्नों के उत्तर देने के लिए अपनी पुस्तकों और नोट्स का उल्लेख करने की अनुमति होती है।
- क्या सच में इतना आसान है ओपन बुक एग्जाम?
ओपन बुक एग्जाम जितना आसान लगता है उतना होता नहीं है। यह रटने वाला एग्जाम नहीं है, बल्कि स्टूडेंट की सब्जेक्ट या टॉपिक पर समझ और उसकी प्रैक्टिकल नॉलेज को परखने के लिए कराया जाता है।
ओपन-बुक एग्जाम में छात्रों को टॉपिक रटकर जाने की जरूरत नहीं होती, बल्कि उसे समझकर, अनालिसिस करने और उसे अलग-अलग तरीकों से सोचना आना चाहिए। छात्र किताबों से आंसर कॉपी नहीं कर सकते। क्योंकि एग्जामिनर किताबों से कॉपी किए गए आंसर पर मार्क्स नहीं देते हैं। नंबर तब मिलते हैं जब स्टूडेंट्स ने किताब से आइडिया लेकर आंसर को अपनी भाषा में अच्छे से लिखा होता है।