हरियाणा में आसमानी बिजली का कहर, खेत में सरसों काट रहे मां- बेटे की मौके पर ही मौत!

हरियाणा में आसमानी बिजली का कहर, खेत में सरसों काट रहे मां- बेटे की मौके पर ही
मौत!
Haryana News 24: कुरूक्षेत्र | हरियाणा के कई जिलों में कुदरत ने जमकर कहर बरपाया है। तुफानी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। वहीं, कुरूक्षेत्र जिले के गांव खिड़की वीरान से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है।
- मौके पर ही मौत
परिजनों ने बताया कि शाम करीब चार बजे सरोज अपने बेटे रमन के साथ खेत में सरसों काट रही थी, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, बगल के खेतों में काम कर रहे लोग उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
- माँ-बेटे की मौत
गांव में वज्रपात से मां-बेटे की मौत हो गयी है. वे खेत में सरसों की फसल काटने गए थे। मृतकों की पहचान 52 वर्षीय सरोज और 28 वर्षीय रमन सैनी के रूप में हुई है। दोनों की एक साथ मौत से घर में मातम छा गया है। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- आज होगा पोस्टमॉर्टम
बबैन के थाना प्रभारी रणबीर सिंह ने बताया कि बिजली गिरने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर एलएनजेपी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। दोनों शवों का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।