किसान आंदोलन में शामिल होने वाला युवा सावधान, रद्द होंगे पासपोर्ट-वीजा… एक्शन में हरियाणा पुलिस!

किसान आंदोलन में शामिल होने वाला युवा सावधान, रद्द होंगे पासपोर्ट-वीजा… एक्शन में हरियाणा पुलिस!
हरियाणा पुलिस ने अंबाला के शंभू बॉर्डर पर उपद्रव करने वाले किसानों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए ऐसे कई किसानों की फोटो मीडिया से शेयर की है, जो बॉर्डर पर उपद्रव करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने कई ऐसे वीडियोज भी शेयर किए हैं। इन किसानों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ऐसे लोगों के पासपोर्ट और वीजा रद्द करने की बात कही है। हरियाणा पुलिस के डिप्टी सुपरिटेंडेंट पुलिस जोगिंदर सिंह ने कहा, अभी तक 25 लोगों की फोटो के अनुसार डिटेल हमने जुटानी शुरू कर दी है, कुल मिलाकर संख्या 100 के लगभग हो सकती है।
थैले में पत्थर लेकर आए थे किसान, कपड़े से ढका था चेहरा
बता दें कि इससे पहले हरियाणा पुलिस ने अंबाला के शंभू बॉर्डर पर उपद्रव करने वाले किसानों की तस्वीरें और वीडियो जारी किए थे जिसमें कुछ किसान पुलिस पर पथराव करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस जब किसानों को बॉर्डर क्रॉस करने से रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दाग रही थी तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनके ऊपर पत्थर फेंके। पुलिस ने ये वीडियो और तस्वीरें जारी करके आम लोगों से इन उपद्रवियों की पहचान करवाने में मदद करने की अपील की थी।
दरअसल, बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस द्वारा लगाए गए बड़े-बड़े आईपीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरों से हर चेहरे को कैद कर उसका रिकॉर्ड पासपोर्ट ऑफिस में भेजने की तैयारी की जा रही है. हरियाणा पुलिस उपद्रव मचाने वाले ऐसे सभी लोगों की फोटो भारतीय एंबेसी में भेज रही है, ताकि इनके पासपोर्ट और वीजा रद्द होने के साथ-साथ इनकी पहचान हो सके, बता दें कि शंभू बॉर्डर पर जो किसान दिल्ली कूच को लेकर जोश में पुलिस द्वारा रखे गए बैरिकेट्स तोड़ते या सरकारी संपत्ति को नुक्सान पहुंचाते नजर आए थे, इनके खिलाफ अब अंबाला पुलिस सख्त कदम उठाने जा रही है. अंबाला पुलिस ने ऐसे कई किसानों की फोटो मीडिया से शेयर की है, जो बॉर्डर पर उपद्रव करते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने कई ऐसी फोटो शेयर की हैं।
जानकारी के मुताबिक इन फोटो को अब अंबाला पुलिस पासपोर्ट कार्यालय के साथ-साथ गृह मंत्रालय और भारतीय एंबेसी से शेयर करने जा रही है ताकि इनके पासपोर्ट और वीजा रद्द किए जा सकें. पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर लगे क्वालिटी पीटीटी सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से ऐसी तस्वीरों को निकलना शुरू कर दिया है अंबाला पुलिस के डीएसपी जोगिन्दर शर्मा ने बताया कि इन तस्वीरों में दिख रहे किसानों की पहचान कर उनके पासपोर्ट और वीजा रद्द करने की सिफारिश की जा रही है।
बता दें कि अपनी मांगों को लेकर पंजाब-हरियाणा के किसान एक बार फिर आंदोलन कर रहे हैं. इसको लेकर किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया था, हालांकि हरियाणा सरकार ने पंजाब से सटी अपनी सीमाओं को कई लेयर की बैरिकेडिंग कर ब्लॉक कर दिया था, इसके बाद किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर ही डेरा डालकर बैठ गए थे. यहां किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की थी, जिसके चलते पुलिस से उनकी झड़प भी हुई थी. इसमें कई किसान और पुलिसकर्मी घायल हो गए थे अंबाला पुलिस ने ऐसे किसानों पर एनएसए की कार्रवाई करने को भी कहा था, लेकिनबाद में आदेश वापस ले लिया गया।