ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बजरंग पुनिया को सेमीफाइनल में ईरानी पहलवान से करारी हार मिली.

Bajrang Punia: भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया को एशियाई खेल के सेमीफाइनल में ईरानी पहलवान से करारी हार मिली है. पुनिया के हार के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.
चीन के हांगझू में खेले जा रहे एशियन गेम्स में आज (6 अक्टूबर) का दिन भारतीय पहलवानों के लिए कुछ खास नहीं रहा. ऐसा इसलिए क्योंकि जिन पहलवानों से गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीदें थीं, वे उन्हें पूरी नहीं कर सके.
एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में हारने के बाद जमकर ट्रोल हो रहे बजरंग पूनिया, बिना ट्रायल एंट्री को लेकर सोशल मीडिया में कमेंट कर रहे यूजर, अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया एशियन गेम्स में सेमीफाइनल मैच हार गए. जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं. बजरंग पूनिया को एशियन गेम्स में बिना ट्रायल एंट्री मिली थी. हालांकि कुछ लोग बजरंग पूनिया का समर्थन भी कर रहे हैं.
बजरंग पुनिया को फ्री स्टाईल के 65 किलोग्राम के भार में विश्व चैंपियन ईरान के पहलवान अमजद खलीली रहमान ने 1- 8 के बड़े अंतर से हराया. आश्चर्यजनक बात यह है कि खेल के दौरान पुनिया कभी भी लय में नज़र नहीं आए. बजरंग पुनिया का विश्व चैंपियन के आगे कोई भी दांव फिट नहीं बैठ रहा था, वह लगातार अपने प्वाइंट गंवाते जा रहे थे.आखिरकार नतीजा ये निकला उनको हार का सामान करना पड़ा. अब बजरंग सिर्फ ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगे.
गौरतलब है कि बजरंग पुनिया हाल के दिनों में खत्म हुए WFI निवर्तमान चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल पहलवानों में एक थे. उन्हें विरोध प्रदर्शन के बाद बिना ट्रायल के भारतीय दल में शामिल किया गया, लेकिन उन्हें इस के बाद आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी थी. आपको बता दें कि कालीरमण ने 65 किलो ग्राम भार में ट्रायल जीता था जिसके बाद उनके परिवार वाले और कई पंचायतों का मानना था कि पुनिया को बिना ट्रायल इन खेलों में नहीं भेजना चाहिए.
फैंस को बजरंग पुनिया से काफी उम्मीद थी. पुनिया जैसे ही सेमीफाइनल में खेलने के लिए रिंग में उतरे फैंस काफी खुश लग रहे थे, उन्हें लग रहा था भारतीय स्टार ईरानी पहलवान को हराकर पाइनल में प्रवेश करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ वो ईरानी पहलवान से हार गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कई लोगों ने सपोर्ट किया तो कई लोगों ने आलोचनाएं की.
दरअसल, कुश्ती एक ऐसा खेल हैं, जिसमें हमेशा से भारत का दबदबा रहा है. एशियन गेम्स से लेकर ओलंपिक गेम्स तक में भारतीय पहलवाल गोल्ड मेडल की बरसात करते रहे हैं. ऐसे में इस बार एशियन गेम्स 2023 में भी कुश्ती में ज्यादा गोल्ड मेडल आने की उम्मीदें थीं. फिलहाल आज का दिन तो भारतीय पहलवानों के लिए अब तक अच्छा नहीं रहा है. ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बजरंग पुनिया समेत भारत के चार पहलवानों को सेमीफाइनल मुकाबले गंवाने पड़े.