इस एकेडमी ने गाडे झंडे, AIIMS-PGI सभी को दी टक्कर!
विनय, हरियाणा न्यूज 24
रोहतक की यह दहिया नर्सिंग कैरियर अकेडमी आज के दिन काफी ऊंची बुलंदियों को छू रही है। केवल हरियाणा ही नहीं बल्कि बाहर के विद्यार्थी भी पढऩे के लिए यहां पर आते हैं। हर बैच में यहां से सैकड़ों बच्चे नर्सिंग की परिक्षा को पास करके ही निकलते हैं और अव्वल रहते हैं। यहां से बच्चें अच्छे अंक प्राप्त करके अपने परिवार और देश का नाम रोशन करते हैं।
अध्यापकों का व्यवहार
एकेडमी के संचालक अमीत जी ने बताया कि दहिया नर्सिंग एकेडमी शुरू से ही ईमानदारी से काम कर रही है और उन्होंने बताया कि हमारी सबसे बड़ी ताकत हमारे अध्यापक हैं जो मेहनत और लगन के साथ बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं। सभी अध्यापको का बच्चों के साथ व्यवहार भी काफी अच्छा है क्योंकि अध्यापक के व्यवहार का बच्चों की पढ़ाई पर बड़ा प्रभाव पड़ता है। अमित जी ने बताया कि हतारी एकेडमी में एक अध्यापक ऐसे भी हैं जो आठ सौ किलोमिटर दूर से बच्चों को पढ़ाने के लिए आते हैं उनका नाम हैं भ्रमप्रकाश।
माता-पिता जैसा ख्याल
दहिया नर्सिंग एकेडमी में हजारों की संख्या में बच्चें अपना भविष्य को अच्छा बनाने के लिए आते हैं। एकेडमी में उपस्थित पढऩे वाले विद्यार्थियों ने बताया कि हमारे माता-पिता हमें इस एकेडमी में दिल खोल कर और बिना किसी डर के पढऩे के लिए भेजते हैं क्योंकि यहां पर सभी अध्यापकों का व्यवहार बिलकुल हमारे माता-पिता जैसा है और अध्यापकों का सभी बच्चों के साथ फ्रेंडली व्यवहार है। उन्होंने बताया कि हमें किसी भी विषय में कोई भी डाउट होता है तो हम बेझिजक के अध्यापक से सवाल पूछते हैं।
बच्चों की सुरक्षा
बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर भेजते समय सबसे बड़ी बात आती है बच्चे की सुरक्षा । यहां के अध्यापकों ने बताया कि सभी बच्चे स्टाफ की निगरानी में रहते हैं और अगर पांच मिनट के लिए भी बच्चा एकेडमी से बाहर जाता है तो सबसे पहले उसके घर पर बात की जाती है अगर वो इजाजत देते हैं तो ही बच्चे को बाहर भेजा जाता है । यहां पर सभी प्रकार से बच्चों कि सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है।
पढ़ाई पर डिस्काउंट
यहां पर लड़कियों को खास बढ़ावा दिया जा रहा है। एक छात्रा ने बातचीत के दौरान बताया कि हमारे परिजन हमें यहां पर भेजकर बिलकुल टेंसन फ्री हैं। दहिया नर्सिंग एकेडमी में विशेषकर लड़कियां इतनी सुरक्षित हैं कि उनके अभिभावकों को एकेडमी को लेकर कोई चिंता ही नहीं रहती। इसके अलावा अन्य कॉचिंग सेंटरों की अपेक्षा उन्हें बहुत अच्छा स्टडी मैटेरियल तो मिल ही रहा है, साथ ही स्टाफ भी बच्चों के साथ मित्रतापूर्वक व्यवहार करता है। इन सबके साथ-साथ जो बच्चे गरीब घर से आते हैं तो उन्हें एकेडमी में डिस्काउंट भी मिलता है।