बाप का साया सिर से उठने के बाद बेटियों की पढ़ाई का खर्च खुद उठाएंगे बलराज कुंडू।
भाई एवं बाप का साया सिर से उठा तो तीन बेटियों एवं उनकी माँ को सांत्वना देने पहुंचे विधायक बलराज कुंडू
दलित परिवार की तीनों बेटियों की पढ़ाई-लिखाई का सारा खर्च खुद उठाएंगे महम विधायक
निर्माणाधीन मकान को पूरा करवाने के लिए अपने निजी कोष से देंगे 1 लाख की आर्थिक मदद
महम, 7 अक्टूबर : सड़क हादसे में बड़े भाई एवं पिता का साया सिर से उठने से अपने भविष्य को लेकर चिंतित तीन बेटियों एवं उनकी माँ को तसल्ली देने महम विधायक बलराज कुंडू आज गांव अजायब पहुंचे। बेटियों का सिर पुचकारते हुए कहा कि होनी को जो मंजूर था वो हो चुका लेकिन दुःख की इस घड़ी में मैं आपके साथ खड़ा हूँ। आप तीनों को अपनी पढ़ाई-लिखाई हरगिज भी बन्द नहीं करनी है। कालेज की सारी फीस मैं भरूँगा, तुम सिर्फ अपनी पढ़ाई करो। दो बेटियां फ्री बसों में बैठकर रोहतक पढ़ने जाती हैं जबकि छोटी बेटी अभी स्कूली
शिक्षा ले रही है।
उनके अधूरे मकान को पूरा करवाने के लिये भी बलराज कुंडू ने अपने निजी कोष से 1 लाख रुपये देने का वादा किया।
गौरतलब है कि अजायब गांव के रहने वाले महाबीर एवं उनके बेटे शंकर की हाल ही में सड़क हादसे में अकाल मृत्यु हो गयी थी जिसके बाद से दलित परिवार की ये तीनों बेटियां एवं उनकी माँ खुद को चौतरफा संकट से घिरी पा रही थी।