बवासीर का मात्र 10 मिनट रामबाण इलाज, हजारों रोगी हुए स्वस्थ!
विनय, हरियाणा न्यूज 24
गंभीर बवासीर केवल एक दिन में ठीक, यहां होता है मरीजों का चमत्कारी इलाज…
बवासीर यानी पाइल्स एक गंभीर बीमारी है, जिसमें व्यक्ति को अपने नित्यकर्म में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। किसी पुरानी कब्ज और टाइट दस्त के कारण बवासीर की समस्या ट्रिगर हो सकती है। मलाशय और मलमार्ग में फोड़ों को बवासीर के रूप में जाना जाता है। बवासीर के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन बवासीर में व्यक्ति को मलत्याग में बड़ी समस्या होती है। यह एक आम समस्या है जो हर चार में से तीन को कभी न कभी झेलनी पड़ती है। अच्छी बात यह है कि बवासीर का इलाज है और आधुनिक चिकित्सा में इसका
ऑपरेशन भी होता है, जबकि आयुर्वेद उपचार के जरिए भी बवासीर की समस्या से निजात मिल सकती है।
बवासीर के लक्षण
बवासीर में व्यक्ति को मल त्यागने में परेशानी होती है। बवासीर की समस्या ज्यादा होने पर व्यक्ति को उठने-बैठने में भी समस्या होने लगती है। इसके अलावा कई ऐसे लक्षण हैं जो बवासीर की ओर संकेत करते हैं।
बवासीर दो प्रकार का होता है। दोनों ही प्रकार के बवासीर में मरीज को कई तरह की दिक्कतें होती हैं। बाहरी बवासीर – इस तरह का बवासीर गुदा मार्ग यानी मल मार्ग के आसपास की त्वचा के नीचे होता है।
अंदरूनी बवासीर – यह प्रकार का बवासीर व्यक्ति के मलाशय यानी रेक्टम में मौजूद होता है। इन्हें देखा या महसूस नहीं किया जा सकता, लेकिन मल त्याग के दौरान दर्द रहित ब्लीडिंग हो सकती है।
यह एक ऐसी बिमारी है जो दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। इस समस्या में रोगी को गंभीर कब्ज, मलद्वार में असहनीय तकलीफ, कांटों सी चुभन, जलन आदि गंभीर समस्याएं होती हैं, जो रोगी को कमजोर बना देती हैं और मल द्वारा रक्त की भी हानि होती है। ऐसे में इसका एकमात्र सही व सटीक इलाज ही रोगी को इस समस्या में राहत दिला सकता है, अन्यथा तकलीफ और ज्यादा बढ़ सकती है। रोगी अपना इलाज करवाने के लिए बहुत पैसे भी खर्च कर रहे हैं, लेकिन वो ठीक नहीं हो पाते। ऐसे में कई बार डॉक्टर भी लोगों को गुमराह करते हैं। लेकिन अब और नहीं क्योंकि मिल गया है बवासीर (पाइल्स) का पक्का रामबाण इलाज।
हम आपको एक ऐसे चिकित्सक के बारे में बता रहें हैं जो बवासीर का बिलकुल सस्ता और सिर्फ सात दिन में पक्का और रामबाण उपचार करता है। इस चिकित्सक का नाम है डॉ विनय जिनका अस्पताल है नंदनी बवासीर अस्पताल जो हरियाणा के रोहतक में हिसार रोड़ पर जींद चौक के नजदीक स्थित है।