पति की थी अंतिम इच्छा, विधवा ने गौशाला को करदी सारी जमीन दान!
विनय, हरियाणा न्यूज 24
आजकल जहां दो भाई आपस में जमीन जायदाद को लेकर झगड़ते रहते हैं वहीं गांव
काजलहेडी निवासी स्वर्गीय बनवारी लाल गोदारा की पत्नी बुजुर्ग महिला
सावित्री देवी ने 31 लाख मूल्य की 9 कनाल जमीन गांव की श्रीकृरूण प्रणामी
गौशाला नंदीशाला को दान में देकर एक नेक काम किया है।
फतेहाबाद के गांव काजलहेड़ी की एक गौ भक्त बुजुर्ग महिला सावित्री देवी
ने अपनी एक किला एक कनाल भूमि काजलहेड़ी गोशाला व नंदीशाला को दान दे दी
है। इस भूमि की मार्केट रेट 31 लाख रुपये है, जो एक बहुत बड़ी दान राशि
है। सावित्री देवी धर्मपत्नी स्व. बनवारी लाल गोदारा ने भूमि की
रजिस्ट्री गोशाला के नाम करवा दी है। सावित्री देवी ने बताया कि उन्होंने
सदानंद महाराज व स्वामी राजेंद्रानंद महाराज से प्रेरणा लेकर यह बड़ा
फैसला लिया।
परिवार में सभी ने किया सहयोग
सावित्री देवी ने बताया कि उनके परिवार में किसी ने भी उन्हें ऐसा नहीं
कहा कि तुम्हाी जमीन हमें दे दो या तुम अपनी जायदाद को दान मत करो, बल्कि
सभी ने उनका सहयोग करते हुए यह कहा कि तुम जहां चाहो अपनीजमीन दान दे
सकती हो। उन्होंने बताया कि उनकी एक एकड़ जमीन अपने पति के इलाज में चली
गई थी और बाकी बची हुई जमीन गौशाला में दान कर दी। उनके इस कदम से सभी
रिस्तेदार और सभी गांववासी बेहद खुश हैं।
सतयुग की सावित्री से मोदी करेंगे बात
सावित्री जी के पास अब कुछ नहीं बचा है बस उनके पास एक बाथरूम है जिसके
दरवाजे भी नहीं है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि बनके किसी भाी रिस्तेदाार
ने इन्हें ऐसा नहीं कहा कि यह इतनी किमती जमीन तुम दान क्यों कर रही हो
यह हमें दे दो इसके विपरित सभी लोग तो उनके इस काम से काफी खुश हैं। मोदी
जी भी सावित्री देवी के इस कार्य से प्रभावित हुए हैं और मोदी जी ने मन
की बात में सावित्री देवी को बुलाया है।