हरियाणा की छोरी का तहलका, नीट में हीसिल किया 8वां रैंक…
विनय, हरियाणा न्यूज 24
नीट परीक्षा का रिजल्ट आया और एक बार फिर महेंद्रगढ़ जिले के बच्चों ने पूरे देश में तहलका मचा दिया है। महेंद्रगढ़ जिले की बेटियों ने एक बार फिर जीत का परचम लहराया है। महेंद्रगढ़ की एक बेटी तनिष्का यादव ने जहां देश में टॉप किया वहीं दूसरी बेटी महक गोयल ने 720 में से 695 अंक लेकर नीट परिक्षा में 8वां रैंक प्राप्त करके अपले परिवार के साथ-साथ पूरे जिले और अपने राज्य का नाम रोशन किया है।
दरअसल यह होनहार बेटी महक महेंद्रगढ़ के गांव पाली की निवासी है। महक की इस उपलब्धि पर परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। लोग जहां महक को बधाई दे रहे हैं वही और बच्चों को भी आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
महक की माता ने बताया कि उनकी बेटी शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रही है और पढ़ाई के साथ-साथ वह घरेलू कार्यों में भी हाथ बंटाती रही है। उनकी इच्छा थी कि उनकी बेटी मेडिकल लाइन में जाए। बेटी ने मां-बाप का सपना पूरा किया है। अपनी इस उपलब्धि पर महक गोयल भी काफी खुश नजर आई। उनका कहना है कि उसको पूरी उम्मीद थी कि उसके अंक अच्छे आएंगे परंतु जितनी उम्मीद थी उससे
थोड़ा कम हासील कर सकी।
उसने कहा कि वह अपनी पढ़ाई पर फोकस करती थी और शिक्षकों व माता-पिता के कहे अनुसार अपनी पढ़ाई पर ध्यान देती थी। उसने अन्य विद्यार्थियों का कहा कि वह पढ़ाई पर फोकस करें और ज्यादा तनाव ना लें। वहीं उन्होंने बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी है।