पुलिस कर्मचारी जसबीर मामले में आया मोड़, परिवार ने खुलकर बताई सारी बातें…
समय के साथ अनेक मुद्दे चर्चा में रहते हैं। फिलहाल एक पुलिसकर्मी जो पिछले 13 दिन से लापता है और पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है, का मामला पूरे हरियाणा में चर्चा का विषय बना हुआ है। हिसार जिला के नारनौंद विधानसभा के गांव बास निवासी जसवीर मोर जो हरियाणा पुलिस कर्मचारी हैं और वर्तमान में भिवानी जिला के तोशाम थाना में कार्यरत हैं। अपने भाई और परिवार के साथ भिवानी स्थित पुलिस लाइन के क्वार्टर में रहते है।
गत 24 अगस्त को ड्यूटी के लिए घर से निकले थे परंतु 2 दिन तक कोई खबर और फोन ना आने के कारण परिवार को शक हुआ तो उन्होंने उनके साथी कर्मचारी से संपर्क किया तो पता चला कि जसवीर मोर तो ड्यूटी पर आए ही नहीं है। परिवार ने दूरभाष के माध्यम से भी हालचाल जानने की कोशिश की, परंतु कोई जवाब नहीं मिला। जिसके तुरंत बाद परिवार ने पुलिस को सूचित कर मामला दर्ज करवाया और जसवीर की तलाशी शुरू कर दी। जसवीर मोर के परिवार ने बताया कि उनका किसी से कोई बैर नहीं था। हमेशा से ही धैर्यवान, शांत और शालीन स्वभाव रहा है। सभी का सहयोग करके और मित्रतापूर्वक व्यवहार करते थे। परंतु फिर भी उनका यूं ड्यूटी के दौरान अचानक लापता हो जाना बहुत आश्चर्यजनक है। मामले में जब पुलिस का कोई खास सहयोग मिलता नहीं दिखा तो परिवार ने पुलिस अधिक्षक भिवानी से मदद की गुहार लगाई।
परिवार ने बताया कि पुलिस अधिक्षक को शिकायत करने के बाद पुलिस ने कुछ हरकत की परंतु 1 रोज में ही खानापूर्ति करके कोई सुराग ना मिलने का कारण देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। वहीं उन्होंने आगे बताया कि पुलिस से सहयोग न मिलने के बावजूद भी परिवार ने हार नहीं मानी और लगातार खोज जारी रखी, लेकिन 13 दिन बीत जाने के बाद भी जसवीर मोर का कुछ पता नहीं चल सका। लापता पुलिसकर्मी की बुजुर्ग माता, भाई, बच्चों सहित परिवार ने पुलिस विभाग, अधिकारियों, कर्मचारियों लापता जसवीर मोर के मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए जनता से भी सहयोग की अपील की। साथ ही उन्होंने बताया कि वह इस मामले को लेकर और पुलिस विभाग की शून्य कार्यप्रणाली को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से भी शिकायतपत्र सौंपकर जसवीर मोर को जल्दी से जल्दी ढूंढने की मांग करेंगे।