रूस-युक्रेन युद्ध में मारे गए हरियाणा के युवक का शव पहुंचा गांव, नम आंखों से दी अंतिम विदाई!
HaryanaNews24- रूस-युक्रेन युद्ध में मारे गए हरियाणा के हिसार के गांव मदनहेड़ी के 28 वर्षीय सोनू का शव बुधवार दोपहर गांव पहुंचा और फिर मदनहेड़ी गांव में अंतिम संस्कार किया। गांव वालो ने नम आँखों से सोनू को अंतिम विदाई दी गई।
![]()
रूस की सेना ने सैन्य समान के साथ सोनू के पार्थिव शरीर को भारत भेजा। पार्थिव शरीर का गांव में पहुंचने पर गांव वालों शहीद सोनू अमर रहे के नारे लगाए। वही नारनौंद से विधायक जस्सी पेटवाड़ ने सरकार से मांग की है कि उनके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए। वही, बास थाना प्रभारी बलवंत सिंह ने कहा कि सरकार को सोनू के परिजनों की मदद करेगी। परिजनों ने बताया कि सोनू को जबरन रशियन आर्मी में भर्ती कर युद्ध में भेजा था। मृतक सोनू के चाचा जगबीर सिंह बताया कि सोनू से परिवार की 3 सितंबर को आखिरी बार फोन कर बताया था कि उसे जबरन रशियन आर्मी में भर्ती किया जा रहा है और जल्द युद्ध में भेजा जाएगा।

इसके बाद 19 सितंबर को रूस से एक पत्र मिला, जिसमें बताया गया कि वह 6 सितंबर से लापता है और अब उसका शव मिल गया है, लेकिन परिवार का कहना है कि रूसी सेना ने जो शव बताया, वह किसी और का है। सोनू के चाचा ने कहा कि 6 अक्टूबर को भी परिवार के पास रूस की सेना के एक अधिकारी ने पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है कि सोनू की युद्ध में मौत हो चुकी है। हालांकि, इसके बाद रूस स्थित भारतीय दूतावास ने इसकी पुष्टि नहीं की थी. भारतीय दूतावास से भी परिवार का संपर्क हुआ।
