पंजाब से बिहार ले जाई जा रही 25 लाख की अवैध शराब जब्त, पलवल पुलिस ने किया चालक अरेस्ट!
पलवल जिले की होडल CIA टीम ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी। पंजाब के रोपड़ जिले से बिहार ले जाई जा रही थी ये अवैध शराब। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 435 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी पहले भी शराब तस्करी के मामले में महाराष्ट्र में जेल जा चुका है।

जानकारी देते हुए CIA इंचार्ज जगमिंद्र ने बताया कि उन्हें मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अवैध शराब से भरा हुआ हाईवा जो पंजाब से होडल के रास्ते बिहार जा रहा है। अगर रेड की जाए तो अवैध शराब की बड़ी खेप को बरामद किया जा सकता है। मुखबिर की सूचना पर जब होडल उजीना ड्रेन पर गस्त की गई तो कुछ समय बाद एक हाईवा डंफर जिसका नंबर आरजे 53 जीए 0552 आता हुआ देखा जिसे पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया और डंफर को रुकने के बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसके अंदर लकड़ी की पेटियों के नीचे 435 शराब की पेटियां मिली जिनमें अंग्रेजी शराब की रॉयल स्टेज और इंपीरियल ब्लू शामिल है।
उन्होंने कहा कि अवैध शराब के बारे में हाईवा ड्राइवर नवीन से शराब संबंधी दस्तावेज मांगे तो वह कोई साक्ष्य नहीं दिखा पाया, जिसके बाद ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया और करीब 25 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ होडल थाना में अवैध शराब तस्करी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सूत्रों से पता चला है कि यह शराब चुनाव में वोटरों को बांटने के लिए ले जाई जा रही थी और आगामी पूछताछ के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।

बोतलों से गायब थे बार कोड स्कैनर:
तलाशी लेने पर लकड़ी के फट्टों के नीचे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां मिलीं। पुलिस ने कुल 435 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। जांच में पाया गया कि सभी बोतलों के ऊपर से बार कोड स्कैनर हटा दिए गए थे, जिससे पुलिस को तस्करी का शक हो गया। जांच के दौरान डंपर के अंदर कुछ चिपके हुए बार कोड स्कैनर भी मिले।
