हरियाणा में धड़ल्ले से नकल: दीवारों से लटककर पहुंचाई पर्चियां.. जान जाने का भी नहीं डर!
 
                हरियाणा में धड़ल्ले से नकल: दीवारों से लटककर पहुंचाई पर्चियां.. जान जाने का भी नहीं डर!
हरियाणा के नूंह में नकल कराने वालों ने रोशनदान तक पहुंच बनाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया! एग्साम सेंटर के बाहर दीवार पर चढ़कर पर्चियां पहुंचाई जा रही हैं।इन युवकों को जान का कोई खतरा नहीं है। वीडियो में यह लोग बांस की सहायता से इन रोशनदानों तक पहुंचते नजर आ रहे हैं।
Haryana News 24: देश के हर राज्य में परीक्षा के दौरान नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं। हालांकि नकल रोकने में यह इंतजाम पूरी तरह से कारगर नहीं हो पाते हैं। इसका बड़ा उदाहरण हरियाणा में देखने को मिला। जिसने नकल रोकने के दावों और हकीकत का फर्क समझा दिया है।
Haryana News 24: हरियाणा में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। इसी बीच बोर्ड परीक्षा में नकल कराने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो नूंह जिले के पिनगवां के आईकेएम पब्लिक स्कूल का बताया जा रहा है। एग्साम सेंटर के बाहर छात्रों तक दीवार पर चढ़कर पर्चियां पहुंचाई जा रही हैं। वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों को जान का कोई खतरा नहीं है। बीते मंगलवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की 10वीं कक्षा के फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा थी। जिसमें जमकर नकल हुई।

नकल कराने वालों ने रोशनदान तक पहुंच बनाने के लिए भी अनोखा तरीका अपनाया। वीडियो में यह लोग बांस की सहायता से इन रोशनदानों तक पहुंचते नजर आ रहे हैं, और कुछ लोग नीचे इन बांसों को पकड़कर खड़े हैं। साथ ही कुछ लोग बांसों की सहायता से छत पर भी पहुंच चुके हैं। साथ ही परीक्षा शुरू होने के कुछ समय बाद ही परीक्षा केंद्रों से फोटो खींचकर पेपर आउट करने की सूचना सामने आई है। वहीं दूसरी तरफ एक और वीडियो वायरल हो रहा है। परीक्षा केंद्र के पीछें भारी संख्या में छात्र स्कूल की बिल्डिंग पर चढ़कर नकल पहुंचा रहे हैं। परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही पेपर आउट हो गया। खिड़कियों पर लटककर नकल की पर्चियां छात्रों तक पहुंचाई। लेकिन शिक्षा विभाग कुछ भी नहीं कर पाया।

 
                         
                                                          
                                                          
                                                          
                                                         