बिना तेल चलने वाली अनोखी मशीन, एक साथ करेगी 25 काम।
 
                विनय, हरियाणा न्यूज 24
बिना तेल अब थोड़े से पैसों में किसान कर सकते हैं अपने खेतों में ट्रैक्टर जितना काम इस अनोखी मशीन से।
हिसार : जैसा की आप जानते हैं 15 सितंबर को हिसार में कृषी मेला लगाया गया था। इस मेले में कृषी के उपकरण, बीज, खाद आदि सभी चीजों का बहुत बड़ा दरबार लगा हुआ था। इसी मेले में किसानों के लिए काफी सस्ती व उपयोगी मशीन देखने को मिली है जो एक अनोखी चीज है। यह एक छोटा ट्रैक्टर है जिसका नाम है कृषिराज मल्टीयूटिलिटी फार्मिंग टूल जिसको आम भाषा में मुफ्त भी बोल सकते हैं।
इसको मुफ्त बोलने का मुख्य कारण ये है कि यह मशीन आपको डिजल और पेट्रोल के खार्चे से मुक्ति दिलाता है क्योंकि यह बैटरी से चलने वाला है इसकी बैटरी को आप बिजली या सोलर उर्जा से भी चार्ज कर सकते हैं। इसकी कीमत की बात करे तो यह आपको बैटरी के साथ 1 लाख 25 हजार रूपय तक प्राप्त हो सकता है, इसके साथ अन्य कोई टूल अगर आप लेना चाहोगे तो उसके पैसे इससे अलग हैं। यह छोटा सा ट्रैक्टर 700 किलो तक के वजन की ट्रॉली को अपने साथ लेकर चल सकता है। इसके साथ-साथ यह हैरो, कल्टीवेटर, वॉटरपम्प आदि चीजों में भी काम कर सकता है। इसकी चार्जिंग की बात करे तो इसकी बैटरी 5 से 6 घंटों में चार्ज हो जाती है और 8 से 10 घंटों का बैकअप देती है।

 
                         
                                                          
                                                          
                                                          
                                                         