73 साल के ताऊ ने मचाया धमाल, नहीं देखा होगा चौटाला का ऐसा भगत!
विनय, हरियाणा न्यूज 24
आज हम आपको दूनिया के आंठवें अजूबे के बारे में बताने जा रहे हैं। अक्सर आपने प्रेमी को अपनी प्रमिका के लिए या पति को पत्नी के लिए प्यार में पागल होते देखा होगा लेकिन यह सख्स तो इन सब से जरा हटके हैं। ये किसी प्रमिका या पत्नी के प्यार में पागल नहीं हैं ये तो चौधरी देवीलाल के लिए सिरफिरे हो गए हैं।हम बात कर रहे हैं 73 साल के एक बुजुर्ग की जिसने बुढ़ापे में अपनी साइकिल पर इनेलो पपार्टी का झंड़ा लगाकर पूरे हरियाणा को घूम लिया है।
दरअसल हम जिनकी बात कर रहे हैं वो सख्स नरवाना हलके के ऊजाना गांव के निवासी हैं इनका नाम है रामपाल। रामपाल जी ने बताया कि वो चौबीस अगस्त को घर से रवाना हुए थे और आज उनको घर से चले हुए एक महीना होने वाला है। रामपाल जी ने अपने पूरे हरियाणा में घूमने के उद्देश्य के बारे में बताया कि चौटाला जी ने मेरे दोनो बच्चों को, मेरे एक भाई को और मेरे भतिजे को नौकरी लगवाकर उन्होंने मुझ पर कर्ज चढ़ा दिया है, मैं कर्ज तो नहीं उतार सकता लेकिन मैं इस यात्रा से उनेका ब्याज उतार रहा हूं।
इस बुजुर्ग के शरीर में एक जवान से भी ज्यादा फुर्ती व ताकत है। इन्होंने बताया कि ये कोई नशा नहीं करते और ना कोई बाहर का खाना खाते यह सिर्फ देशी खाना पीना करते हैं यही कारण है की इन्होंने पूरे हरियाणा कि यात्रा आसानी से कर ली।